1. What do you understand by an option in a financial market ? What are the major insights offered by Black-Scholes model on options pricing ? Discuss the assumptions made while deriving the Black-Scholes equations for pricing options.
1. वित्तीय बाज़ार में विकल्प (options) से आप क्या समझते हैं ? ब्लैक-शोल्स के मॉडल द्वारा विकल्प क़ीमत-निर्धारण पर क्या प्रमुख अन्तर्दृष्टियाँ प्रदान की गयी हैं ? विकल्पों की कीमत-निर्धारण हेतु ब्लैक-शोल्स समीकरणों को निकालने में प्रयुक्त मान्यताओं की चर्चा कीजिए ।
2. Discuss debt and equity as means of raising finance by a firm. In this context, discuss the Modigliani-Miller hypothesis.
2. ऋण एवं ईक्विटी की चर्चा किसी फर्म द्वारा वित्त प्राप्त करने के साधनों के रूप में कीजिए । इस संदर्भ में मोडिग्लियानी-मिलर परिकल्पना की चर्चा कीजिए ।
3. Describe the working of foreign exchange markets. Discuss the relative merits of fixed and flexible exchange rates.
3. विदेशी विनिमय (foreign exchange) बाज़ारों के कार्य करने की विधि का वर्णन कीजिए । स्थिर तथा अस्थिर विनिमय दरों के तुलनात्मक गुणों की चर्चा कीजिए ।
4. Analyze the Fisherian hypothesis regarding interest rates and inflation. In this regard, examine the Quantity Theory of Money.
4. ब्याज दरों तथा मुद्रा स्फीति से संबंधित फिशर की परिकल्पना का विश्लेषण कीजिए । इस संदर्भ में, मुद्रा के परिमाण सिद्धांत की जाँच कीजिए ।
5. Critically assess the suitability of the linear probability model in the analysis of credit risk.
5. साख जोखिम के विश्लेषण के लिए रैखिक प्रायिकता मॉडल की उपयुक्तता का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए ।
6. What is Expected Utility Function ? What are its important properties?
6. प्रत्याशित उपयोगिता फलन क्या है ? इसके महत्त्वपूर्ण गुणधर्म क्या हैं ?
7. Discuss the role of stock markets in the economy.
7. अर्थव्यवस्था में स्टॉक बाज़ारों की भूमिका की चर्चा कीजिए।
8. Describe the flow of funds accounts of a nation and discuss their significance.
8. देश के कोष-प्रवाह लेखों का वर्णन कीजिए तथा उनके महत्त्व की चर्चा कीजिए।
9. Explain how banks create money by giving loans. Is there any limitation on banks to create credit ?
9. समझाइए कि बैंक किस तरह ऋण देने की प्रक्रिया में मुद्रा उत्पन्न करते हैं । बैंकों के साख (credit) सृजन की क्षमता की क्या कोई सीमा होती है ?
10. Examine the Keynesian theory of the determination of interest rates.
10. ब्याज दर निर्धारण के केन्सीय (Keynesian) सिद्धांत का परीक्षण कीजिए।
11. Discuss the role and functions of Securities and Exchange Board of India (SEBI).
11. भारतीय प्रतिभूति (Securities) एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की मुख्य भूमिका तथा कार्यों की चर्चा कीजिए ।
12. Write short notes on any two of the following:
(a) DEMAT Securities
(b) Value-at-Risk
(c) Credit Risk
12. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए :
(क) विपत्रित प्रतिभूतियाँ (DEMAT Securities)
(ख) जोखिम में मूल्य
(ग) साख जोखिम
13. What are the main components of a financial system ? What are the functions of a financial system in the process of economic development ?
13. एक वित्तीय व्यवस्था के मुख्य घटक क्या होते हैं? विकास की प्रक्रिया में वित्तीय व्यवस्था किन कार्यों का संपादन करती है?
14. Explain the Capital Asset Pricing Model. How does the Arbitrage Pricing Theory build upon the CAPM ?
14. पूँजी परिसंपदा कीमत निर्धारण प्रतिमान की व्याख्या कीजिए। अन्तरपणन कीमत सिद्धान्त किस प्रकार CAPM को आगे विकसित कर लेता है?
15. What do you understand by an option in a financial market ? What is the major insight offered by Black-Scholes’ model on option pricing ? Discuss the assumptions made while deriving the Black-Scholes equation for pricing options.
15. वित्तीय बाजार में 'विकल्प' से आपका क्या अभिप्राय है? विकल्पों के कीमत निर्धारण में ब्लेक-शोल्ज प्रतिमान से क्या अंतर्दृष्टि प्राप्त होती है? विकल्प कीमत निर्धारण के लिए ब्लेक-शोल्ज समीकरण की व्युत्पत्ति करते समय निर्धारित मान्यताओं पर चर्चा कीजिए।
16. Explain the supply of money through the money multiplier process. What would be the effect of an increase in money supply on the equilibrium in money market ?
16. मौद्रिक गुणांक विधि से मुद्रा की आपूर्ति पर चर्चा कीजिए। मुद्रा की आपूर्ति में वृद्धि का मुद्रा बाजार के संतुलन पर क्या प्रभाव होगा?
17. Explain the concept of a derivative. List the various functions of derivative markets.
17. व्युत्पन्न प्रतिभूति की संकल्पना को समझाइए। व्युत्पन्न बाजारों के विभिन्न प्रकार्य बताइए।
18. Distinguish among Markov expectations, adaptive expectations and relational expectations.
18. मार्कोव प्रत्याशाओं, संयोजी प्रत्याशाओं तथा विवेकशील प्रत्याशाओं में भेद स्पष्ट कीजिए।
19. Explain, what an optimum currency area means. How does it work ?
19. समझाइए कि एक अभीष्टतम करेंसी क्षेत्र क्या होता है। यह कैसे कार्य करता है?
20. Critically assess the suitability of the Linear Probability Model in the analysis of credit risk.
20. साख-ऋण विश्लेषण में रैखिक संभाव्यता प्रतिमान की उपयुक्तता की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिए।
21. Explain decision-making under uncertainty. What are the features of a utility function under uncertainty ?
21. अनिश्चितता के अन्तर्गत निर्णय प्रक्रिया को समझाइए। अनिश्चितता में उपयोगिता फलन के अभिलक्षण क्या होते हैं?
22. How does initial public offering mean ? What are its costs ?
22. प्रारम्भिक सार्वजनिक प्रस्तुति का क्या अर्थ है? इसकी लागतें क्या होती हैं?
23. Discuss the role of stock markets in an economy.
23. एक अर्थव्यवस्था में स्टॉक बाजारों की भूमिका पर चर्चा कीजिए।
24. Write short notes on the following :
(a) Value-at-risk
(b) Functions of a merchant bank
24. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए :
(क) जोखिमाधीन मूल्य
(ख) एक व्यापार बैंक के प्रकार्य
No comments:
Post a Comment