Friday, December 31, 2021

Most Important Questions For IGNOU MEC 007 INTERNATIONAL TRADE AND FINANCE | Economics

1. Explain the concept of opportunity cost used by Ricardo. Indicate the causes as explained by Ricardo that result in the differences in opportunity cost and comparative advantage. 

1. रिकार्डो द्वारा प्रयुक्त अवसर लागत की संकल्पना को समझाइए। रिकार्डो वर्णित वह कारक बताइए जिनसे अवसर लागतों तथा तुलनात्मक लाभों में अन्तर पैदा होते हैं।



2. What do you understand by the term “free trade” ? How do countries benefit from free trade when domestic markets are perfectly competitive ? Do countries benefit from trade when there is monopoly in the domestic market ? 

2. “निर्बंध व्यापार" पदबंध से आप क्या समझते हैं ? आन्तरिक बाजार पूर्ण प्रतियोगी होने पर देशों को निबंध व्यापार से किस प्रकार लाभ होता है ? क्या आन्तरिक बाजार में एकाधिकार होने की स्थिति में भी किसी देश को व्यापार से लाभ होगा ?



3. How will you explain the balance of payments of a country ? Describe current account and capital account system of balance of payments. 

3. आप किसी देश के व्यापार शेष की व्याख्या किस प्रकार करेंगे ? भुगतान शेष की चालू खाता एवं पूँजी खाता व्यवस्थाओं का वर्णन कीजिए।



4. What are the objectives and main functions of IMF ? What is the pattern of funding of the Fund ? Critically evaluate the role of IMF in achieving economic stability.  

4. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के उद्देश्य और मुख्य कार्य क्या हैं ? इस कोष की वित्त व्यवस्था का क्या स्वरूप है ? आर्थिक स्थिरता बनाए रखने में इस अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की भूमिका की समीक्षा कीजिए।



5. “Leontief Paradox is empirical critique of the H-O theorem.” Explain. 

5. “लियोन्टिफ विरोधाभास H-0 प्रमेय की आनुभविक आलोचना है।" व्याख्या कीजिए।



6. What is the main difference between tariff and non-tariff barriers to trade ? What are the benefits and costs of a tariff ? 

6. व्यापार में प्रशुल्कीय एवं गैर-प्रशुल्कीय बाधाओं में मुख्य अन्तर क्या हैं ? किसी प्रशुल्क के लाभ एवं लागतें क्या हैं ?


7. What were the reasons of East Asian crisis ? What are the lessons learnt for developing countries ?

7. पूर्वी एशियाई संकट के कारण क्या थे ? उससे विकासशील देशों को क्या सीख मिली ?



8. Give a brief account of Indian Trade Policy since 1950. 

8. वर्ष 1950 से भारत की व्यापार नीति का संक्षिप्त विवरण दीजिए।



9. What do you mean by Gold Standard ? Why is Gold Standard considered to be a fixed exchange rate regime ? Why was Gold Standard abandoned ? 

9. स्वर्ण मान से आपका क्या अभिप्राय है ? स्वर्ण मान को एक स्थिर विनिमय दर व्यवस्था क्यों माना जाता है ? यह स्वर्ण मान व्यवस्था क्यों त्याग दी गई ?



10. What do you understand by terms of trade ? What are its various forms ? 

10. व्यापार की शर्तों से आपका क्या अभिप्राय है ? इसके विभिन्न स्वरूप क्या होते हैं ?



11. What were the reasons behind the growing importance of services in trade ? What are the consequences of growing importance of services in trade ? 

11. सेवा व्यापार के बढ़ते हुए महत्व के क्या कारण थे ? सेवा व्यापार के महत्व में निरन्तर वृद्धि के क्या निहितार्थ हैं ?



12. Discuss the welfare effects of Regional Trade Agreements both in case of : 

(i) Trade diversion; and 

(ii) Trade creation.

12. इन सन्दर्भो में क्षेत्रीय व्यापार अनुबन्धों के क्षेत्र-प्रभावों पर चर्चा कीजिए :

(i) व्यापार दिक्वर्तन; एवं 

(ii) व्यापार सृजना



13. Distinguish between bilateralism, regionalism and multilateralism. Are regional trading blocks promoters of free trade ? Give reasons for your answer. 

13. द्विपक्षवाद, क्षेत्रवाद और बहुपक्षीयवाद में अंतर स्पष्ट कीजिए । क्या क्षेत्रीय व्यापार गुट स्वतंत्र व्यापार संवर्धक हैं ? अपने उत्तर के कारण बताइए ।



14. Examine the recent trends in India’s Balance of Payments. How far have trade policy reforms impacted our BoP ? 

14. भारत के भुगतान शेष में हाल ही की प्रवृत्तियों की समीक्षा कीजिए । व्यापार नीति सुधारों ने कहाँ तक हमारे भुगतान शेष को प्रभावित किया है ?



15. Critically explain the main justification given for protectionism. Indicate non-tariff barriers adopted by countries to protect domestic investors. 

15. संरक्षणवाद के मुख्य तर्क की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए । घरेलू निवेशकों के संरक्षण के लिए विभिन्न देशों द्वारा अपनाए जा रहे गैर-सीमा शुल्क संरोध बताइए ।



16. Define the term Balance of Payments (BoP). What are its components ? Explain the autonomous and accommodating items in the capital account of the Balance of Payments. 

16. भुगतान शेष (BoP) पद की परिभाषा दीजिए । इसके घटक क्या होते हैं ? भुगतान शेष के पूँजीगत खाते में स्वायत्त और समंजनकारी मदों की व्याख्या कीजिए ।



17. With reference to International Trade Theory explain the following : 

(a) Product Life Cycle 

(b) Gravity Model of Trade 

17. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सिद्धांत के संदर्भ में निम्नलिखित की व्याख्या कीजिए :

(क) उत्पाद जीवन चक्र

(ख) व्यापार का गुरुत्व प्रतिमान



18. What does capital account convertibility imply ? Why has India been slow on capital account convertibility ? 

18. पूँजी खाता परिवर्तनशीलता का निहितार्थ क्या होता है ? भारत पूँजी खाता परिवर्तनशीलता अपनाने में इतना धीमा क्यों रहा ?


19. What are the current issues concerning India, regarding agriculture and services sector in WTO ? 

19. विश्व व्यापार संगठन (WTO) में कृषि एवं सेवा क्षेत्र के भारत से संबंधित वर्तमान मुद्दे क्या हैं ?



20. Is ASEAN a successful trading block ? Give reasons in support of your answer. 

20. क्या आसियान (ASEAN) एक सफल व्यापार गुट है ? अपने उत्तर के पक्ष में तर्क दीजिए।



21. Elaborate important export promotion measures including major innovative schemes launched in recent years. 

21. पिछले कुछ वर्षों में प्रारंभ की गई मुख्य नवप्रवर्तनकारी स्कीमों सहित महत्त्वपूर्ण निर्यात संवर्धन उपायों की व्याख्या कीजिए।



22. Explain the relationship between globalization and free trade .

22. वैश्वीकरण एवं स्वतंत्र व्यापार में संबंध समझाइए ।



23. Describe the salient features of the Bretton Woods System. Is this system relevant in the present context ? 

23. ब्रेटन वुड्स व्यवस्था की मुख्य विशेषताओं का वर्णन कीजिए । क्या यह व्यवस्था आज के संदर्भ में प्रासंगिक है ?



24. Explain any two of the following concepts : 

(a) Commodity Terms of Trade 

(b) Income Terms of Trade 

(c) Single Factorial Terms of Trade 

(d) Double Factorial Terms of Trade

24. निम्नलिखित में से किन्हीं दो संकल्पनाओं की व्याख्या कीजिए :

(क) व्यापार की वस्तु शर्ते

(ख) व्यापार की आय शर्ते

(ग) एकल कारक व्यापार शर्ते

(घ) द्वि कारक व्यापार शर्ते

No comments:

Post a Comment