1. Define Public Economics and delineate its scope. Why is it often called Applied Welfare Economics ?
1. लोक अर्थशास्त्र की परिभाषा दीजिए और इसका कार्य वितान निर्धारित कीजिए। इसे व्यावहारिक क्षेत्र अर्थशास्त्र क्यों कहा जाता है ?
2. “The state must not bite more than it can chew properly.” In the light of this statement, state the role of government intervention and its forms in development of societal resources.
2. "सरकार को उतना ही काम संभालना चाहिए जितना वह अच्छी प्रकार कर सके।" इस कथन के प्रकाश में सामाजिक संसाधनों के विकास में सरकारी हस्तक्षेप की भूमिका और उसके स्वरूपों का वर्णन कीजिए।
3. Distinguish between internal and external public debt. What are the various methods of securing public debt ?
3. आंतरिक और बाह्य लोक ऋण में भेद कीजिए। लोक ऋण प्राप्ति की विभिन्न विधियाँ क्या हैं ?
4. Explain the requirement of inter-governmental transfer of grants. How does transfer of grants correct vertical and horizontal imbalances in a federal country and achieve fiscal equalisation ?
4. अंतरराज्यीय अनुदान अंतरण की आवश्यकता समझाइये। ये अंतरण एक संघीय देश में ऊर्ध्व एवं क्षैतिज असन्तुलनों का समाधान कर राजकोषीय समानीकरण किस प्रकार कर सकते हैं ?
5. What are the guiding principles which should be considered while evaluating a current tax policy ?
5. किसी वर्तमान कर नीति के मूल्यांकन में किन निर्देशक नियमों का पालन होना चाहिए ?
6. Distinguish between public choice and social choice.
6. लोक चयन और सामाजिक चयन में भेद कीजिए।
7. Discuss prisoners’ dilemma. Explain its applicability in real world.
7. 'बंदी की दुविधा' पर चर्चा कीजिए। वास्तविक विश्व में इस प्रतिमान की उपयोगिता समझाइये।
8. What are the major weaknesses of public sector undertakings in India ?
8. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की मुख्य कमजोरियाँ क्या हैं ?
9. Explain the economic advantages and disadvantages of decentralization.
9. विकेन्द्रीकरण के आर्थिक लाभों एवं हानियों की व्याख्या कीजिए।
10. Discuss the various stages in policy process.
10. नीति प्रक्रिया के विभिन्न चरणों पर चर्चा कीजिए।
11. Write short notes on any two of the following :
(a) Average cost pricing
(b) Joint ventures
(c) Canons of Taxation
(d) Merit goods
11. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए :
(क) औसत लागत कीमत निर्धारण
(ख) संयुक्त उद्यम
(ग) कराधान के सिद्धान्त
(घ) विशेष गुण पदार्थ
12. Differentiate between fiscal federalism and political federalism.
12. राजकोषीय संघवाद और राजनीतिक संघवाद में भेद स्पष्ट कीजिए।
13. Define Internalities. Discuss the consequences and some solutions thereof.
13. बाध्यताओं (आन्तरिकताओं) की परिभाषा दीजिए । इनके परिणामों तथा कुछ समाधानों पर भी चर्चा कीजिए ।
14. Explain the objectives of Public Debt Management. Give the principles of Debt Management as stated of Philip E. Taylor.
14. लोक-ऋण प्रबंधन के उद्देश्य समझाइए । फिलिप ई. टेलर द्वारा निरूपित ऋण प्रबंधन के सिद्धांतों का वर्णन कीजिए ।
15. Define Privatization. Give Rees’ arguments in favor of privatization. Do you agree that privatization decreases the extent of political intervention ?
15. निजीकरण की परिभाषा दीजिए । निजीकरण के पक्ष में रीस के तर्क बताइए । क्या आप सहमत हैं कि निजीकरण से राजनीतिक हस्तक्षेप सीमित हो जाता है ?
16. ‘Equity or fairness should be the essential feature of any tax system.’ Which of the two approaches – ‘Benefit Received Approach’ and ‘Ability to Pay Approach’ would you consider better for designing an equitable tax structure ? Support your answer with suitable examples.
16. 'समता या न्यायपूर्णता किसी भी कर व्यवस्था की एक आवश्यक विशेषता होनी चाहिए ।' 'हितलाभ प्राप्ति' उपागम या 'भुगतान क्षमता' उपागम में से किसको आप एक समतापूर्ण कर प्रणाली की रचना हेतु बेहतर मानेंगे ? अपने उत्तर के पक्ष में उपयुक्त उदाहरण दीजिए ।
17. State the guiding principles for evaluating a current tax system and the tax reforms.
17. एक वर्तमान कर प्रणाली और कर सुधारों के मूल्यांकन के लिए निर्देशक नियमों का उल्लेख कीजिए ।
18. Compare and contrast Rawl’s and Bentham’s social welfare functions.
18. राउल और बैंथम के सामाजिक क्षेम फलनों की तुलना कीजिए और उनमें अंतर बताइए ।
19. How do transfers of grants correct horizontal and vertical imbalances in a federal country ?
19. एक संघीय देश में क्षैतिज एवं ऊर्ध्व असंतुलनों की समस्याओं का निवारण अनुदान अंतरणों से कैसे हो जाता है ?
20. Write a note on Arrow’s Impossibility Theorem.
20. ऐरो के असंभाव्यता प्रमेय पर टिप्पणी लिखिए ।
21. Explain the various stages involved in framing of public expenditure policy.
21. एक लोक व्यय नीति की रचना के विभिन्न सोपानों की व्याख्या कीजिए।
22. Write short notes on any two of the following :
(a) Burden of Public Debt
(b) Plurality Voting
(c) Tax Incidence
(d) Public Goods
22. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए :
(क) लोक-ऋण का भार
(ख) बहुसंख्य मतदान
(ग) करापात
(घ) सार्वजनिक/लोक वस्तुएँ
23. Bring out the role of media in an advisory coalition in success or failure of a policy programme.
23. किसी नीति कार्यक्रम की सफलता या विफलता में एक परामर्शदाता गठजोड़ के रूप में संचार माध्यमों (मीडिया) की भूमिका स्पष्ट कीजिए।
24. (a) Why are bureaucrats interested in projects that have large expenditure in the present ?
(b) Why can stabilization functions not be entrusted to local and regional governments ?
24. (क) नौकरशाह ऐसी परियोजनाओं में क्यों रुचि रखते हैं जिन पर वर्तमान व्यय अधिक हो ?
(ख) स्थायीकरण के कार्यों का दायित्व स्थानीय एवं क्षेत्रीय सरकारों के जिम्मे क्यों नहीं छोड़ा जा सकता ?
No comments:
Post a Comment