Friday, December 31, 2021

Most Important Questions For IGNOU MEC 109 RESEARCH METHODS IN ECONOMICS | Economics

1. What are the aims of Science ? How is Science as knowledge seeking activity objective, rational and progressive ?  

1. विज्ञान के ध्येय क्या होते हैं ? एक ज्ञानान्वेषी कार्य के रूप में विज्ञान किस प्रकार वस्तुपरक, तर्कशील और प्रगतिशील होता है ?


2. What is the operational procedure to draw the sample by stratified sampling ? How will you judge whether the estimates of sample drawn through stratified samples are unbiased ? 

2. स्तरित प्रतिचयन विधि से प्रतिदर्श प्राप्त करने की व्यावहारिक प्रक्रिया क्या होती है आप यह निर्णय कैसे करेंगे कि स्तरित प्रतिचयन विधि से प्राप्त प्रतिदर्शों पर आधारित अनुमान अनभिनत हैं ?


3. What is content analysis ? Explain with examples the various steps involved in content analysis. 

3. विषयवस्तु विश्लेषण क्या है ? उदाहरणों सहित विषयवस्तु विश्लेषण के विभिन्न सोपानों को समझाइये।


4. State the various types of data that are used in carrying out research on industrial policy. What are the major sources of data on the levels of industrial employment ? Which of the sources will you use for analysis of industrial development of backward districts ?

4. औद्योगिक नीति विषयक शोध में प्रयुक्त विभिन्न आँकड़ों के प्रकार बताइए। औद्योगिक रोजगार स्तर के आँकड़ों के मुख्य स्रोत बताइए। पिछड़े हुए जनपदों के औद्योगिक विकास के विश्लेषण के लिए आप किन स्रोतों का प्रयोग करेंगे ?


5. In what way does the review of literature help a researcher in carrying out research ? 

5. साहित्य समीक्षा एक शोधकर्ता को शोध अनुष्ठान में किस प्रकार सहायक होती है ?


6. Distinguish between quantitative research and qualitative research. Which major tools will you apply to analyze qualitative data ? 

6. परिमाणात्मक एवं गुणात्मक शोध में भेद कीजिए। आप गुणात्मक आँकड़ों के विश्लेषण में कौन-से प्रमुख उपस्करों का प्रयोग करेंगे ?


7. Distinguish between any two of the following : 

(i) Research methodology and Research methods 

(ii) Parameter and Statistic 

(iii) Nominal scale and Ordinal scale 

(iv) R2 and adjusted R2 

7. निम्नलिखित में से किन्हीं दो में भेद स्पष्ट कीजिए :

(i) शोध प्रणाली और शोध प्रविधि

(ii) प्राचल और सांख्यिक

(iii) परिमाणवाची पैमाना और गुणवाची पैमाना

(iv) R2 (square) तथा समंजित R2 (square)


8. What is Gini Ratio ? How is Gini Ratio different from other measures of dispersion ? 

8. गिनी अनुपात क्या है ? गिनी अनुपात विचरण के अन्य मापकों से किस प्रकार भिन्न है ?


9. Explain the various forms of regression model. Give illustration. 

9. विभिन्न प्रकार के प्रतीपगमन प्रतिमान समझाइए। उनके उदाहरण भी दीजिए।


10. How is mono method research distinct from mixed methods research ? Give rationale for mixed methods research. 

10. एकल विधि शोध मिश्रित विधि शोध से किस प्रकार भिन्न है ? मिश्रित विधि शोध का तर्कशास्त्र निरूपित कीजिए।


11. Enlist the various methods of sampling used in participatory research.

11. भागीदारीपूर्ण शोध में प्रयुक्त विभिन्न प्रतिचयन विधियाँ बताइए।


12. What are the aims of science ? Discuss the features of ‘induction’ as a method of science. 

12. विज्ञान के लक्ष्य क्या होते हैं ? विज्ञान की विधि के रूप में 'आगमन' के अभिलक्षणों पर चर्चा कीजिए ।



13. What is Simple Random Sampling with Replacement (SRSWR) ? State the operational procedure for selection of the sample by SRSWR. How will you evaluate the precision of Estimators ? 

13. प्रतिस्थापन सहित सरल यादृच्छिक प्रतिचयन (SRSWR) क्या है ? SRSWR विधि से प्रतिदर्श चयन की व्यवहारिक प्रक्रिया बताइए । आप अनुमानों की परिशुद्धता का आकलन कैसे करेंगे ?




14. What is multicollinearity ? How will you detect it ? What are its consequences ? Give illustration in support of your answer. 

14. बहुरेखिता क्या है ? आप इसकी उपस्थिति की जाँच कैसे करेंगे ? इसके परिणाम क्या होते हैं ? अपने उत्तर के पक्ष में उद्धरण दीजिए।


15. What do you mean by cluster analysis ? Explain the steps involved in carrying out cluster analysis. 

15. संगुच्छ विश्लेषण से आपका क्या अभिप्राय है ? संगुच्छ विश्लेषण विधि में सम्मिलित सोपानों की व्याख्या कीजिए ।



16. Discuss the various methods of data collection and data analysis for carrying out participatory research. 

16. भागीदारी पूर्ण शोध के लिए आँकड़े एकत्र करने और उनके विश्लेषण की विभिन्न विधियों पर चर्चा कीजिए ।



17. How is Action research distinct from Pure research ? State the various principles guiding Action research. 

17. क्रियात्मक शोध विशुद्ध शोध से किस प्रकार भिन्न है ? क्रियात्मक शोध का निर्देशन करने वाले सिद्धान्त बताइए ।



18. How does the knowledge of research perspectives help a researcher to undertake research studies in social sciences ? 

18. शोध परिप्रेक्ष्यों का ज्ञान किस प्रकार एक सामाजिक विज्ञान के शोधकर्ता की सहायता करता है ?



19. Distinguish between any two of the following : 

(a) Research design and Research methods 

(b) Time-series data and Cross-sectional data 

(c) Interval scale and Ratio scale 

(d) Critical research and Applied research 

19. निम्नलिखित में से किन्हीं दो के बीच अन्तर स्पष्ट कीजिए :

(क) शोध परिरूप और शोध प्रविधियाँ

(ख) काल-शृंखला आँकड़े तथा अनुप्रस्थ आँकड़े

(ग) अन्तराल पैमाना और अनुपातिक पैमाना

(घ) समीक्षात्मक शोध और व्यावहारिक शोध




20. What is Composite Index ? Explain the various steps involved in construction of composite indices. 

20. संयुक्त सूचक क्या है ? संयुक्त सूचकों की रचना में सम्मिलित सोपानों की व्याख्या कीजिए ।



21. What is Goodness of Fit ? Explain its importance in interpretation of regression results. 

21. आसंजन की श्रेष्ठता क्या है ? प्रतीपगमन के परिणामों की व्याख्या में आसंजन की श्रेष्ठता का महत्त्व समझाइए ।



22. Distinguish between Mono-method research and Mixed methods research. Give rationale for mixed methods research

22. एकल विधि शोध और मिश्रित विधि शोध में भेद कीजिए । मिश्रित विधि शोध का तर्काधार बताइए ।

No comments:

Post a Comment