Monday, April 11, 2022

What is Economics

What is Economics

Economics को समझने के लिए हमे एक Example लेना पड़ेगा । मान लीजिए आपको 10000 रुपए दिए गए है । और आपको कहा गया की आपको अपने सारे expenditure और needs इन 1000 रुपए से पूरे करनी है । इसके लिए हम इन 1000 रुपए को अपनी needs के हिसाब से Distribute करेगे । अर्थात जहां ज्यादा expenditure की जरूरत होगी वहां ज्यादा खर्च करेंगे जहां कम खर्च की जरूरत होगी वहां कम expenditure करेंगे । जिससे हमारी सारी needs या जरूरत fullfill हो सके । इस पूरे procees अर्थात हमारी income से लेकर इसे खर्च करने तक का पूरा process Economics या अर्थशास्त्र कहलाता है ।


Actual Definition of Economics


हमारे india में जितने भी resources या संसाधन ( ऐसे sources जिनसे हमारी सारी needs पूरी होती है जैसे - Money 💰🤑 ) है वे सभी सीमित और limited या scares है । परन्तु  मनुष्य की needs unlimited या असीमित है । इसलिए इन resources का उचित ढंग से utilisation, allocation या distribution  इस ढंग से करना जिससे people की unlimited wants भी fullfill हो सके । इस process को Economics या अर्थशास्त्र कहते है ।


कैसे काम करता है Economics : Basic Principal of Economics


Economics का सबसे Basic सा Principle है Demand and Supply अर्थात मांग एवम् पूर्ति । अर्थात् human की needs को पूरा करने के लिए हमे उन्हे पूरा करना होगा । अर्थात् उनकी मांग (Demand) के अनुसार supply करना ही economics का basic principle है ।


Starting of Economics


Economics की शुरुआत एक book से हुई थी जिसका नाम था "Wealth of Nation" इस book को एक महान economist , Adam Smith ने  सन 1776 ई में लिखा । इसलिए इन्हें Father of Economics अर्थशास्त्र के पिता कहा जाता है ।


Parts of Economics : Types of Economics


Economics को दो parts में divide किया गया है -
1. Micro Economics (व्यष्टि अर्थशास्त्र )
2. Macro Economics (समष्टि अर्थशास्त्र)

Micro शब्द का अर्थ होता है छोटा तथा Macro का अर्थ होता है बड़ा ।  इन दोनो को अच्छे से समझने लिए हमे एक Class का Example लेना होगा । यदि हम पूरी class में अलग अलग करके एक एक students से individually पूछे की आपकी needs क्या है आपके expenditures क्या है, कहां से आते है, Favourite food क्या है । तो ये सब micro के अंतर्गत आता है ।
परंतु यदि हम पूरी class से पूछे की आप सभी की total income क्या है , total expenditure क्या है , आपकी total needs and wants क्या है तो यह macro के अंतर्गत आते है । जहां individiual है वहां micro होगा और जहां whole है वहां macro होगा ।

Microeconomics is that part of economics which deals with individual unit. 
अर्थात Microeconomics, Economics का वह हिस्सा है जो प्रत्येक व्यक्तिगत से संबंधित रहता है ।


Macroeconomics is that part of economics which deals with whole sum . 
अर्थात Microeconomics, Economics का वह हिस्सा है जो पूरे राष्ट्र से संबंधित रहता है ।

Example के लिए अगर हम National Income के बारे में पढ़ रहे है तो यह Macroeconomics के अंतर्गत आएगा । क्योंकि यहां बात पूरी country राष्ट्र की हो रही है । 

Microeconomics का basic principle है Individual Demand and Individual Supply.


Macroeconomics का basic principle है Aggrigate (Total) Demand and Aggrigate (Total) Supply.


Microeconomics का Major Determinant Element (निर्धारक तत्व) है - Price या कीमत

Macroeconomics का Major Determinant Element (निर्धारक तत्व) है - Income या आय


इस प्रकार income theory , Macroeconomics से relate करता है ।

Father of Macroeconomics (समष्टि अर्थशास्त्र के पिता) - John Maynard Keynes (J.M. Keynes)

Father of Microeconomics (व्यष्टि अर्थशास्त्र के पिता) - Adam smith


1933 में सबसे पहले Economics को दो भागो Macro और micro में बांटा था ? - Ragnar Frisch ने




No comments:

Post a Comment