America के
वैज्ञानिकों ने पहला ज्ञात जलीय dinosaur Spinosaurus
Aegyptiacus की खोज की है । इन्होंने इसकी खोज एक रोबोट भेजकर कंकाल द्वारा की है । संयुक्त राज्य America के विभिन्न
विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की एक टीम ने इस dinosaur का पता लगाया है तथा यह भी
बताया है कि यह एक मांसाहारी तैरने वाला डायनासोर था | North
Africa मैं Moroccan Sahara के kem क्षेत्र में यह पाया गया और ऐसा माना जाता था कि इस क्षेत्र
में एक समय में पानी हुआ करता था जिसमें यह dinosaur तैरता होगा ।
यह dinosaur अपनी 15 मीटर लंबी पूंछ का इस्तेमाल तैरने में करता था । इसकी पूंछ के अंत में Bony Bumps
होते थे इनका कार्य adjacent vertebrae अर्थात आसन कशेरुकाओं
को गायब कर के पुंछ के सिरे को आगे पीछे करने या पुंछ को मोड़ने में सहायता करता था जिससे यह dinosaur
पानी के माध्यम से आगे बढ़ता था | लगभग 95 मिलियन अर्थात 9 करोड़ वर्ष पहले यह क्रीटेशस युग Cretaceous period में रहते थे । यह एक वयस्क Tyrannosaurus Rex T-rex से भी लंबा होता था ।
इसकी तैरने की प्रणाली का अध्ययन करने के लिए वैज्ञानिकों
ने एक लचीले मॉडल को रोबोटिक प्रणाली से जोड़ दिया तत्पश्चात इसका अध्ययन किया और यह
सारी जानकारियां प्राप्त की गई । इसके तैरने की Performance की तुलना वैज्ञानिकों ने मगरमच्छ, Newts और अन्य Dinosaur से की ।
Dinosaur से संबंधित अन्य जानकारियां
Dinosaur के विभिन्न प्रजातियों के नाम निम्नलिखित है-
Terizinosaurus - यह एशिया और उत्तरी America में पाया
जाता था। यह शाकाहारी होते थे ।
Compsognathus
- इसकी लंबाई 2 फीट तक होती थी । यह बहुत छोटा डायनासोर होता था । यह Europe में late Jurassic period में पाया जाता था । इसका साइज चूहे जितना
होता था ।
Velociraptor
- इसकी लम्बाई भी दो फीट के करीब होती थी परन्तु इसके पंजे बहुत ज्यादा Sharp होते
थे । यह भी एशिया में पाया जाता था।
Dreadnoughtus
- यह सबसे बड़ा dinosaur होता था । सन 2009 में
इसका बहुत पुराना और पूरा जीवाश्म खोजा गया था । इसकी लंबाई 26 मीटर और इसका वजन 65 टन था ।
Pachycephalosaurus - इसकी लंबाई 15 फीट अर्थात 4.6 मीटर होती थी । यह भी एक शाकाहारी dinosaur था ।
पृथ्वी को के विकास को हमने Geological time scale में
बांटा हुआ है । इसी में एक Mesozoic Era युग आता है
। इस युग को Age of Reptiles या सरीसृप की अवधि भी
कहते हैं । आज से 65 मिलियन वर्ष पहले अर्थात
Cretaceous period के अंत में सभी सरीसृप विलुप्त हो गए थे ऐसा माना जाता है कि इस
दौरान सबसे ज्यादा ज्वालामुखी और भूकंप की घटनाएं हुई थी ।
Dinosaur शब्द का अर्थ होता है भयानक छिपकली । इस शब्द की खोज सन
1842 में सर रिचर्ड ओवैन ने की थी । सबसे पुराना लगभग 228
million वर्ष पहले या 22 करोड़ वर्ष पहले ज्ञात dinosaur Eorapto है । वर्तमान में लगभग 330 से अधिक वर्णित dinosaur
प्रजातियां है और यह संख्या अब बढ़ रही है ।
यह खोज America ने की है इसलिए America के बारे में
बहुत basic Knowledge होना परम आवश्यक है । संयुक्त राज्य America की राजधानी वाशिंगटन डीसी
washington DC और यहां की मुद्रा संयुक्त राज्य America डॉलर है संयुक्त राज्य
America के राष्ट्रपति अर्थात President
डोनाल्ड ट्रंप है ।
No comments:
Post a Comment