Monday, May 4, 2020

International Dawn Chorus day and World Press Freedom Day Full Detail विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस


International Dawn Chorus day
प्रातः काल जब हम सुबह सोकर उठते हैं तो चिड़िया और पक्षियों की चहचहाहट हमारे मन और मस्तिष्क को एक प्रकार की शांति प्रदान करती है इसलिए पक्षी भी हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए International Dawn Chorus Day मनाया जाता है




International Dawn Chorus day की कोई तिथि निश्चित नहीं है जिस प्रकार अन्य उत्सव तिथि के अनुसार मनाए जाते हैं यह केवल रविवार को ध्यान में रखते हुए मनाया जाता है अर्थात International Dawn Chorus day हर वर्ष के मई में मनाया जाता है तथा यह मई के प्रथम रविवार को मनाया जाता है इस बार यह 3 मई 2020 को मनाया गया यह प्रातः काल पक्षियों की आवाज सुनने को समर्पित है 70 देशों के International Broadcasters ने 7 घंटे तक इस उत्सव को मनाने में सहयोग किया अर्थात 7 घंटे तक उनके चैनल पर पक्षी आदि के संगीत चलते रहे 2017 के बाद से All India Radio,  Europian Broadcasting Union EBU और RTE आयरलैंड के सहयोग से यह Broadcasting भारत तक पहुंच रही है International Dawn Chorus day उत्सव पहली बार सन् 1984 में Birmingham (England)  में आयोजित किया गया ऐसे उत्सव हमें महसूस कराते हैं कि छोटे-छोटे वन्यजीव भी हमारी जिंदगी में बहुत अधिक मायने रखते हैं हमें उनकी कदर करनी चाहिए इसी को ध्यान में रखते हुए गर्मियों के समय में हमें अपने घरों की छत पर किसी मिट्टी के बर्तन में पानी रखना चाहिए जिससे कोई भी पक्षी प्यास से ना मरे
All India Radio इस उत्सव में अहम भूमिका निभाता है इसलिए हमें इसकी जानकारी होनी भी अनिवार्य है
All India Radio की स्थापना भारत सरकार द्वारा सन 1930 में की गई इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है तथा इसके ऑनर प्रसार भारती है इसका मोटो निम्नलिखित है - बहुजन हिताय बहुजन सुखाय

World Press Freedom Day
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस
यह दिवस 3 मई को मनाया गया इसका प्रमुख उद्देश्य दो प्रकार से विभाजित है इसका प्रमुख और पहला उद्देश्य है प्रेस की स्वतंत्रता के मूल सिद्धांतों का जश्न मनाना तथा इसका दूसरा उद्देश्य उन पत्रकारों को श्रद्धांजलि देना है जिन्होंने इस Progession में अपना जीवन लगा दिया वर्ष 2020 में इस दिवस की Theme थी - Journalism Without Fear and Favor अर्थात निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता इस दिवस का मुख्य विषय पत्रकारों की सुरक्षा राजनीतिक या व्यवसायिक प्रभाव से उनकी स्वतंत्रता और मीडिया के सभी पहलुओं में लैंगिक समानता के बारे में विशिष्ट मुद्दों पर जागरूकता पैदा करना होता है इस दिवस की शुरुआत सन 1993 में UNESCO की सिफारिश पर संयुक्त राज्य महासभा UNGA द्वारा की गई थी
जैसा कि आपने ऊपर पड़ा इस दिवस का संबंध यूनेस्को से है इसलिए हमें UNESCO के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य होनी चाहिए जैसे इसकी स्थापना सन 16 नवंबर 1945 को LONDON  UNITED KINGDOM में हुई थी तथा इसका गठन Formation 4 नवंबर 1946 को हुआ था इसका Headquarter Peris France में है और इसके Head  Audrey Azoulay है

No comments:

Post a Comment