NASA इंसान
को पहले चंद्रमा और फिर मंगल पर भेजने हेतु अपना एक Project तैयार कर रहा है जिसके लिए इसने तीन
निजी कंपनियों Private Companies के साथ साझेदारी की है इन कंपनियों के नाम SapceX , Blue Origin और Dynetics है ।
SpaceX का नाम आपने पहले
भी सुना हुआ है यह वही कंपनी है जिसने Falcon 9
Rocket को तैयार किया था NASA ने Lunar Landing System विकसित करने के लिए
इन कंपनियों के साथ साझेदारी की है इस प्रणाली के अंतर्गत सन 2024 तक अंतरिक्ष यात्री
चंद्रमा तक जा सकते हैं और यदि यह प्रक्रम Success हुआ तो NASA फिर इंसान को मंगल Mars तक पहुंचाएंगे NASA के इस प्रोग्राम को Artemis Program के नाम से जाना
जाता है इस Program के अंतर्गत NASA एक महिला व एक पुरुष को 2024
तक चंद्रमा तक पहुंचाना चाहता है यह पहले अगर चंद्रमा तक पहुंचाने में Success हो गया तब यह मंगल तक पहुंचाएगा इसलिए इस अभियान
को Moon to Mars अभियान नाम दिया गया है Blue Origin
कंपनी Amazon की कंपनी है तथा Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस है इन्होंने Lunar lander Blue Moon को डिजाइन किया
था इस Project के लिए तीनों कंपनियों ने NASA से 967 मिलियन डॉलर का साझा किया है | इस
project से जुड़ी और जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप www.nasa.gov वेबसाइट पर जाकर
पूर्ण जानकारी ले सकते हैं परंतु यह वेबसाइट केवल इंग्लिश भाषा में है इसलिए अगर
आप नासा से जुड़ी कोई भी जानकारी हिंदी में प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट द्वारा
जरूर बताएं
यह प्रोजेक्ट NASA से संबंधित है इसलिए NASA से जुड़ी
महत्वपूर्ण जानकारियां भी हमें होनी चाहिए । NASA की Full Form है - National aeronautics and space administration. इसकी स्थापना 29 जुलाई 1958 को संयुक्त राज्य अमेरिका
अर्थात United States मैं की गई तथा इसका Headquarter या मुख्यालय Washington DC United States में है
इसके संस्थापक या Founder Dwight D Eisenhower है |
No comments:
Post a Comment