Himachal
Pradesh सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ किया | जिस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों Rural Areas की मनरेगा योजना के अंतर्गत
100 दिन का रोजगार दिया जाता है उसी प्रकार मुख्यमंत्री शहरी गारंटी योजना शहरी क्षेत्रों
Urban Areas में 120 दिन का रोजगार उपलब्ध कराती है |
इस योजना के अंतर्गत जरूरत पड़ने पर
Skill Upgrade देने के लिए उन्हें पर्याप्त प्रशिक्षण adequate training दिया जाएगा | मनरेगा अकुशल रोजगार से संबंधित है अर्थात यह
Unskilled labour के लिए है | जो workers building और अन्य Construction
workers Board के तहत रजिस्टर्ड है उनमें से प्रत्येक को ₹2000 की सहायता प्रदान करने
का निर्णय इस योजना के अंतर्गत लिया गया है | इसी के साथ साथ पर्यटन उद्योग tourism
industry के बिजली मांग शुल्क Electricity Demand Charges को 6 महीने के लिए माफ करने का भी निर्णय Himachal Pradesh ने लिया है |
Himachal Pradesh सरकार ने मधुशतायदि कषाय काढ़ा Madhuyastiadi kashay kadha नामक आयुर्वेदिक
दवा शुरू की है | यह राज्य आयुर्वेद विभाग State Aryuveda
Department द्वारा तैयार किया गया है तथा Novel Corona महामारी से लोगों को बचाने हेतु इसका उपयोग लोगों की प्रतिरक्षा शक्ति Immunity Power बढ़ाने के लिए किया जा रहा है | सभी
Corona Warriors कोरोना योद्धाओं जैसे Doctor,
Paramedical staff, Police और senior Citizens के लिए यह आयुर्वेदिक दवा बिलकुल निशुल्क होगी | Himachal Pradesh ने ही हाल में
Corona मुक्त हिमाचल
नाम की की एक app launch की है Himachal Pradesh के बारे में और कुछ जानकारियां भी
बहुत महत्वपूर्ण है
- Himachal Pradesh की राजधानी शिमला है
- इसमें कुल 12 जिले हैं
- यहां के राज्यपाल का नाम बंडारू दत्तात्रेय है
- यहां के मुख्यमंत्री का नाम जयराम ठाकुर है
- यहां लोकसभा की 4 सीट
- राज्यसभा की कुल 3 सीट
- उत्तराखंड के बाद यह दूसरा राज्य है जिसने संस्कृत को अपनी राज्य भाषा Official Language बनाया है |
- Himachal Pradesh की दो राजधानियां है गर्मियों के समय वह राजधानी शिमला होती है तथा सर्दियों के समय यह राजधानी धर्मशाला होती है |
- इसकी अंतरराष्ट्रीय सीमा तिब्बत से लगी हुई है और अपने देश में इसकी सीमाएं लद्दाख जम्मू कश्मीर पंजाब हरियाणा यूपी उत्तराखंड से लगी हुई है यहां के कुछ नेशनल पार्क के नाम निम्नलिखित है
- Great
Himalayan National park राज्य में सबसे छोटा
- Pin valley National park
- Inderkilla National park
- khirganga National park
- Simbalbara National park राज्य में सबसे बड़ा
- यहां के कुछ प्रमुख
नृत्य Dance है Nati
नाटी, Mala माला Garland,
दानव Demon राक्षस ,
Dalshone और Cholamba, Shand और Shabu, आदिवासी नृत्य Dance Tribal Dance | इनमे सबसे प्रसिद्ध Himachal Pradesh का Nati नाटी नृत्य Dance है | इसे Guinness World record Book में सबसे अधिक लोकप्रिय नृत्य
Dance के नाम से सूचीबद्ध किया गया है |
- यहां के मुख्य त्योहार Chet Festival, chrewal कुछ स्थानों पर इसे पृथ्वी पूजा के नाम से भी जाना जाता है, Jagra, Sair, Lossar, Gochi है | Lossar तिब्बती नववर्ष होता है इसे तिब्बती लोग भी काफी मात्रा में मनाते हैं |
No comments:
Post a Comment