History क्या है
History
लोगो की
कहानियां और वह घटनाएं है जो Past में घटित हुई है । यह हमें Past में हुई घटनाएं और उनके कारणों के
बारे में बताती है । History शब्द Greek भाषा के history word से derived
किया गया है जिसका अर्थ होता है Research ।
History
क्यों Important है
History
बहुत अधिक Important है क्यूंकि यह हमें इस
बारे में जानकारी देती है की हम अर्थात इंसान किस प्रकार अस्तित्व में आये । Past में क्या हुआ था
जो Present की परिस्थितियों का कारण बना, हम कैसे बदल गए हैं और इन बदलावों का क्या कारण रहा इनके उत्तर हम History द्वारा प्रदान किए जाते है । उदाहरण के लिए इंसान सर्वप्रथम बंदर था और
आज इंसान का स्वरूप बदला हुआ है ऐसा कौन से कारण थे जिनसे एक बंदर एक इंसान में परिवर्तित
हुआ इन सभी प्रश्नों का उत्तर हमें History
दे सकती है । हिस्ट्री की नॉलेज से हम यह भी जान सकते हैं की हमारा Present का Action हमारे
Future को किस प्रकार Shape दे सकता है ।
Timelines सामयिकता या समय सीमा
history
मैं timelines कैसे
important है, Past में घटित हुई घटना को Track करने के लिए
Timeline हमारी मदद करती है । तथा घटनाओं को सही क्रम और Sequence में रखने के लिए भी Timeline हमारी मदद करती है । Timeline हमें यह भी बताती है की दो घटनाओं के घटित होने के बीच के समय में कितना अंतर है या उनके बीच में कितना समय लगा । Timeline में उस
घटना का समय आता है जो पहले घटित हुई उसके बाद उस घटना का विवरण आता है जो उसके बाद
घटित हुई । जो important event timeline में Marked होते हैं उन्हें
milestones कहते हैं ।
BC और AD
BC का अर्थ है
before Christ. यह Jesus के जन्म से पहले की घटना को
दर्शाता है । AD की फुल फॉर्म है Anno Domini जिसका
अर्थ है हमारे लॉर्ड का वर्ष । जीसस के जन्म के बाद की घटनाओं व तारीख
को दर्शाता है ।
History
के Sources
यहां History के Sources से तात्पर्य है वह सामग्री जिनके द्वारा
हम Past में हुई घटनाओं events की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं । यह Source कुछ भी हो सकते हैं जैसे पुरानी Buliding कोई Picture या तस्वीर पुराने सिक्के Coins या पुराने कपड़े । इनमें बहुत सी सामग्री आपने Museum में भी देखी
होगी यह सभी Past Information के Source है । Past से जुड़ी जानकारियों को देने के लिए दो प्रकार के
Souces माने गए हैं
primary sources
secondary sources
primary sources
यह past के event की first hand information देते है । यह Secondary source से ज्यादा अधिक विश्वसनीय है क्योंकि
यह Past की किसी घटना की सीधी Understanding हमें प्रदान करता है । primary source हमें उस समय की Culture सम्बन्धित जानकारी देता
है । मिट्टी के बर्तन, कपड़े, building और architectural structure primary source के उदाहरण है।
secondary
sources
primary
source को analyse करने के बाद secondary source हमे और अधिक information प्रदान करते है । textbook और magazines secondary source के प्रमुख उदाहरण है।
History के उपयोग
·
history हमें past के बारे में information देता है
·
यह हमें freedom fighter और उनकी बहादुरता की कहानी के बारे में बताती है ।
·
यह हमें political matter को बड़े अच्छे ढंग से समझने में मदद करती है
·
यह हमें राजा, रानियों और युद्ध के बारे में Information देता है ।
कुछ महत्वपूर्ण Facts
·
History का Meaning होता है Research
·
Timeline हमें past में घटित घटनाओं के बारे में
समझाने में मदद करती है
·
BC की फुल फॉर्म है Before Christ और AD की फुल फॉर्म है Anno Domini
·
Source हमे Information देते हैं
आप की Practice के लिए History से जुड़े कुछ Important Questions
·
History से आप क्या समझते
हैं
·
Timelimes कैसे usefull है
·
हमें Source की आवश्यकता क्यों होती है
·
Primary और Secondary Sources में अंतर बताइए
·
History के बारे में जानकर
हम और क्या-क्या जान सकते हैं
·
आपके लिए History कैसे Helpfull है इसका
Example देकर समझाइए
·
क्या होगा अगर हम
अपने पूर्वजों ancestors
के बारे में कुछ भी ना जानते हो
·
इन सभी का Birthday Sequence में लिखो -
Isaac Newton, lord Buddha, Jesus Christ, Abraham Lincoln, Mohammad Sahab
No comments:
Post a Comment