Wednesday, March 2, 2022

Top 10 Questions about Mahavir Swami

 1. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर या संस्थापक कौन थे ?

- ऋषभ देव 


2. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर कौन थे ?

- महावीर स्वामी जी


3. महावीर स्वामी के बचपन का क्या नाम था ?

- वर्धमान


4. महावीर स्वामी जी का जन्म कब और कहां हुआ था ?

- 540 ईसा पूर्व में बिहार के वैशाली ग्राम में


5. महावीर स्वामी जी ने कौन सी भाषा का उपयोग किया ?

- प्राकृत भाषा का 


6. महावीर स्वामी जी ने कौन से त्रिरत्न दिए ।

- i. सही बातो में विश्वास

ii. सही बातो को ठीक से समझना

iii. उचित कर्म


7. महावीर स्वामी जी ने कौन से पाँच महाव्रत का पालन करने को कहा ?

- i. जीवो को न मारना ।

ii. सच बोलना ।

iii. चोरी न करना ।

iv. अनुचित धन न जुटान ।

v. इन्द्रियों को वश में रखना ।


8. जैन धर्म कितने सम्प्रदाय में बंट गया ?

- जैन धर्म दो सम्प्रदाय में बंट गया 

i. श्वेताम्बर

ii. दिगम्बर


9. श्वेताम्बर किसे कहते है ?

- सफेद कपड़े पहनने वाले ।


10. दिगम्बर किसे कहते है ?

- निर्वस्त्र रहने वाले ।

No comments:

Post a Comment