Sunday, July 24, 2022

शिक्षण की परिभाषा DEFINITION OF TEACHING IN HINDI

शिक्षण की परिभाषा (DEFINITION OF TEACHING) 


अब हम शिक्षा से शिक्षण पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। शिक्षण को अनेक प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है। 


1. शिक्षण अधिगम-प्रक्रिया (learning process) की उद्देश्यपूर्ण दिशा है। 


2. शिक्षण शिक्षकों द्वारा छात्रों को प्रदान किए गए अनुभवों के आधार पर उनमें अपेक्षाकृत स्थाई परिवर्तन की प्रक्रिया है। 


3. शिक्षण ज्ञान, अनुभव और वैज्ञानिक सिद्धांतों का दक्षता से समाज के लिए उपयोग में लाया जाना है, इससे हम विद्यार्थियों को सिखाने के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर सकते हैं। 


4. शिक्षण एक योजनाबद्ध गतिविधि है, इसकी प्रभावशीलता इस बात पर निर्भर करती है कि शिक्षार्थी कितनी सुगमता, सरलता और शुद्धता से विषय-वस्तु को ग्रहण करते हैं। 


5. शिक्षण पूर्व निर्धारित उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए शिक्षार्थी, शिक्षक और अन्य चरों (variables) को सुव्यवस्थित तरीके से संगठित करने की प्रक्रिया है। 


6. शिक्षण छात्रों द्वारा वांछित ज्ञान और कौशल सीखने एवं अधिग्रहण करने की प्रक्रिया है, जिससे वे समाज में बेहतर जीवन यापन कर सकें। 

No comments:

Post a Comment