Internet क्या है
Internet एक दूसरे से जुड़े हुए कई Computers का जाल है जो Router एवं Server के माध्यम से दुनिया के किसी भी Computer को आपस में जोड़ता है। Internet विश्व का सबसे बड़ा Network है। यह Cable या Telephone Line से जुड़े Computers की एक ऐसी विश्वव्यापी अन्तर्सम्बन्धित श्रृंखला है जिसके माध्यम से कहीं भी आँकड़ों व कार्यक्रमों को तत्काल प्राप्त या प्रेषित किया जा सकता है। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिस नियम का प्रयोग किया जाता है उसे Transmission Control Protocol या Internet Protocol कहते हैं। किसी भी Computer को Internet से जोड़ने के लिए Telephone Line को Internet Service Provider से जोड़ना पड़ता है। Internet में मुख्यतः निम्नलिखित शब्दावली प्रयुक्त होती है -
World Wide Web
Website
Browser
Hotlink
URL
World wide web
यह server का समूह होता है जो Hyper Text के माध्यम से जुड़ा होता है।
Server Computer या Program, Network में स्थित किसी अन्य Computer या Program को सेवा प्रदान करता है।
Hyper Text सन्देश दर्शाने का एक तरीका है। किसी शब्द को Hyper Link के माध्यम से व्यक्त करने और एक Page से दूसरे Page पर जाने के लिए Hyper Text का प्रयोग किया जाता है।
Websites
Websites एक खास व्यक्ति या Organization के निज वेब pages का Collection होती है। Website का प्रत्येक Document, जिसमें text या text के कॉम्बिनेशन Images और Multimedia हो सकते हैं, Web Page कहलाता है। Website के द्वारा हम गीत, संगीत, नौकरी, Animation या अन्य जानकारी विस्तृत रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
Browser
Browser एक ऐसा Program है जो उपभोक्ता एवं Web Server के बीच सम्बन्ध स्थापित करता है। यह Web Pages को देखने और World Wide Web में Nevigate करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Browsers को Web Clients भी कहा जाता है। Computer में कुछ प्रचलित Web Browser हैं। जैसे Internet Explorer, Net Escape Navigator आदि।
Hot Link
HotLink में किसी Website को सामान्य उपभोक्ता के लिए प्रतिबन्धित कर दिया जाता है और कुछ विशेष प्रकार के लोगों के लिए उसके प्रयोग की अनुमति होती है।
URL
World Wide Web में स्थित प्रत्येक Website को एक Web Addresses दिया जाता है, जिसे URL कहा जाता है। इसे Uniform Resource Lockator भी कहते हैं। URL वैसे ही जैसे आप Post करने के लिए एक Address इस्तेमाल करते हैं, जैसे की आप अगर अपने Browser के Website Address पर (https://कैसे करें भारत/URL लिख कर) Search करेंगे। वैसे ही, भारत Website खुल जायगी।
Wi-Fi
Wi-Fi Radio तरंगों की मदद से Network एवं Internet तक पहुँचने की एक युक्ति है। यह Wi -Fi Access Point के इर्द गिर्द मौजूद Mobiles को Wireless Internet उपलब्ध कराने का कार्य करता है। यह Technology आजकल Smart Phone एवं Laptop पर पायी जाती है।
Bluetooth
Bluetooth Wireless संचार है, जिसमें जुड़ने के लिए Radio तरंगों का उपयोग करते हैं। यह Mobile, Laptop, Computer, Camera आदि उपकरणों को एक-दूसरे से जुड़ कर आपस में सूचनाओं को आदान-प्रदान करने का एक तरीका प्रदान करता है। इसकी सहायता से जानकारी ले व दे सकते हैं।
Internet का प्रयोग
आओ हम सभी Computer के Monitor पर देखें। सबसे पहले Screen पर नीचे की ओर Start Button पर Mouse से बायाँ Button दबाएँ। फिर Monitor पर खुले Windows में Program पर जाकर बायाँ Button दबाएँ। उसके बाद Internet Explorer पर Mouse का बायाँ Button दबाएँ। इस प्रकार Internet Explorer Screen पर खुल जायेगा।
Screen पर प्रत्येक भाग को अलग-अलग नामों से जाना जाता है जो निम्नलिखित है
Title Bar
सबसे ऊपर होता है। इसमें किसी भी Page का शीर्षक (Title) होता है। इसके दाहिने तरफ कोने में मैक्सीमाइज Maximize, मिनिमाइज Minimize और क्लोज Close बटन होते हैं।
मीनू बार (Menu Bar)
टाइटिल बार के ठीक नीचे स्थित होता है। इसमें सामान्यतः फाइल (File), एडिट (Edit), व्यू (View), हेल्प (Help) आदि होते हैं।
टूल बार (Tool Bar)
विभिन्न प्रकार के बटनों का समूह होता है। इसके माध्यम से पिछला पेज (Back), अगला पेज (Forward), कार्य रोकना (Stop), पेज को फिर से शुरू करना (Refresh) या किसी Website के प्रथम पेज (Home) पर पहुँचा जा सकता हैं।
एड्रेस बार (Address Bar)
इसमें किसी भी Website का Address या URL लिखते हैं।
स्टेटस बार (Status Bar)
किसी भी Website के खुलने की प्रगति (Progress) को दिखाता है तथा साथ ही साथ उस Website का IP Address को भी दिखाता है जो क्षणिक समय के लिए होता है।
No comments:
Post a Comment