Networking क्या है
Data Transmission के लिए सभी Computer Cable या wireless के माध्यम से आपस में जुड़े हुए होते है । इस प्रकार जाल की तरह computers के जुड़ने को Networking कहते है । Computer की Networking में Sender, Receiver और medium होता है ।
Computer Network ke अंतर्गत संसाधनों एवम् संयंत्रो की परस्पर साझेदारी होती है जिससे Data तथा सूचनाएं एक Computer से दूसरे Computer में समान रूप से पहुंचती है
Sender -> Medium -> Receiver
इस प्रकार Computer Network आपस में जुड़े हुए Computers का एक जाल है जो भौगोलिक रूप से अलग अलग रखे हुए होते हैं Computer Networking को उनकी दूरी के आधार पर दो तरीके से वर्णित किया जा सकता है इस प्रकार Computer Network आपस में जुड़े हुए Computers का एक जाल है जो भौगोलिक रूप से अलग अलग रखे हुए होते हैं Computer Networking को उनकी दूरी के आधार पर दो तरीके से वर्गीकृत किया जा सकता है -
1. Local Area Networking
यह computers का एक ऐसा समूह है जो एक ही कमरे , भवन, कार्यालय अथवा एक campus में स्थित होते है । ये आपस में connect होकर एक single computer network बनाते है। ये Computer आपस में Twisted Cable या अन्य Cable द्वारा जुड़े होते है । इनमे दो computers के बीच की दूरी ज्यादा नही होनी चाहिए ।
2. Wide Area Networking
Wide Area Network को साधारणत: WAN कहते है । इनमे दो Computer Cable से न जुड़कर settelite के माध्यम से जुड़े होते है । इनमे दो computers की दूरी किसी दो शहर , राज्य या देश की दूरी हो सकती है, जिसे साधारणत: Wireless Network भी कहते है । इस तरह के Network को देशभर में या विश्वभर में Operate करने के लिए विकसित किया जा सकता है ।
No comments:
Post a Comment