Algorithm
Algorithm एक जांच करने की विधि है जिसमे प्रश्न के समाधान हेतु पूर्णत: निर्धारित नियमो एवम् अनुदेशों का App है । Algorithm को एक औपचारिक रूप से प्रकट करना computer program के मुख्य तथ्यों में से एक है । Algorithm की समीक्षा उनकी जटिलता एवम् उपयोगिता के आधार पर भी की सकती है, जहां उपयोगिता का निर्धारण क्रम द्वारा किया जाता है ।
Algorithm ऐसा होना चाहिए जिसका उपयोग करके आसानी से कोई भी programmer , computer program लिख सके ।
Flowchart
किसी Algorithm को कई चित्रों के उपयोग से दर्शाने पर जो चित्र मिलता है, उसे ही Flowchart कहते है । FLOWCHART में हर छोटे चित्र एक दूसरे से जुड़कर information और प्रोसेसिंग के प्रवाह को दर्शाता है । Flowchart हमें Algorithm को और बेहतर तरीके से समझने में मदद करता है । उदाहरण के लिए दो संख्याओ को जोड़ने के लिए जो flowchart बनता है, वो निम्नलिखित है -
No comments:
Post a Comment