Educational App वह साधन है जिसके माध्यम से Technology का प्रयोग करके शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सरल व सुगम बनाया जाता है। आजकल छात्रों के लिए Mobile पर कई प्रकार के Educational Apps उपलब्ध हैं। जिसकी सहायता से छात्र अपनी पाठ्य सामग्री, विविध प्रकार के प्रश्न और परीक्षा सामग्री तैयार कर सकते हैं। शैक्षिक एप्स विभिन्न पाठ्यक्रम, Videos व्याख्यान, अध्याय अनुसार परीक्षण, अध्ययन सामग्री, विस्तृत विश्लेषण आदि प्रदान करता है। जो छात्रों को प्रभावी तरीके से सीखने में मदद करता है। जैसे -
E-pathshala App
ई पाठशाला E-pathshala, C.I.E.T. और N.C.E.R.T. द्वारा विकसित एक Portal App है। यह संयुक्त रूप से M.H.R.D., C.I.E.T. और N.C.E.R.T. द्वारा शुरू किया गया था। यह शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों आदि के लिए शैक्षिक संसाधन प्रदान करता है। इसमें शैक्षिक सामग्री अंग्रेजी, हिन्दी एवं उर्दू में उपलब्ध है। यह मंच शैक्षिक संसाधनों का एक समूह प्रदान करता है। जिसमें NCERT की 1 से 12 तक की पाठ्य पुस्तक, NCERT द्वारा बनायी गयी Audio-Video संसाधन शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण Module एवं विभिन्न प्रकार के Print और NonPrint सामग्री समाहित है। इन सामग्रियों को उपयोगकर्ता द्वारा OffLine उपयोग के लिए Download किया जा सकता है।
Download ePathshala App Click Here
DIKSHA APP-
DIKSHA स्कूली शिक्षा के लिए भारत का राष्ट्रीय DIGITAL बुनियादी ढाँचा एक है। दीक्षा मंच शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों को निर्धारित स्कूल पाठ्यक्रम के लिए अन्य प्रासंगिक शिक्षण सामग्री प्रदान करता है। इसमें सुखद कक्षा अनुभव बनाने के लिए शिक्षकों के लिए पाठ्य योजना, कार्य पत्रक और गतिविधियों जैसे सहायक उपकरण हैं। इसके द्वारा शिक्षार्थी अवधारणाओं को समझ सकते हैं, पाठ की पुनरावृत्ति तथा प्रश्नों का अभ्यास सकते हैं। पाठ्य पुस्तकों में दिए गए QR कोड को स्कैन करके विद्यार्थी विषय से सम्बन्धित अतिरिक्त पाठ्य सामग्री की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment