विज्ञान का शाब्दिक अर्थ विशेष जानकारी से है । Science शब्द उत्पत्ति Latin भाषा के Scientia से हुई है जिसका अर्थ to know । प्रयोग एवं प्रेक्षणों पर आधारित किसी विषय के सुव्यवस्थित सुसंगठित एवं तार्किक ज्ञान को विज्ञान कहते हैं ।
विज्ञान की शाखाएं
विज्ञान की सामान्यतः दो शाखाएं होती है -
1. Natural Science
2. Social Science
Natural Science तीन प्रकार की होती है -
Physics
Chemistry
Biology
Biology के दो प्रकार होते है -
Botany
Zoology
भौतिक विज्ञान (Physics) -
वह विज्ञान जिसके अंतर्गत ऊर्जा के रूपो द्र्वो की क्रियाशीलता तथा परस्पर क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है भौतिक विज्ञान Physics कहलाता है ।
रसायन विज्ञान (Chemistry)
वह विज्ञान जिसके अंतर्गत पदार्थों के गुणों संगठन तथा संरचना व उनमें होने वाले परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है उसे ही रसायन विज्ञान Chemistry केमिस्ट्री कहते हैं ।
जीव विज्ञान (Biology)
विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत समस्त सचिवों अर्थात जीव धारियों का अध्ययन किया जाता है जीव विज्ञान कहलाता है जीव विज्ञान के अंतर्गत जीव धारियों की उत्पत्ति उनका विकास क्रियाकलाप संरचना तथा वातावरण की पारस्परिक क्रियाओं को शामिल किया जाता है ।
जीव विज्ञान की एक शाखा को अरस्तु ने स्थापित किया इसलिए अरस्तु को जीव विज्ञान का पिता कहते हैं ।
जीव विज्ञान शब्द की उत्पत्ति या प्रयोग सबसे पहले 1801 में लैमार्क एवं ट्रेवेरेनस ने किया था । लैमार्क फ्रांस के तथा ट्रेवेरेनस जर्मन के थे ।
जंतु विज्ञान (Zoology)
इसके अंतर्गत जंतुओं एवं उनके क्रियाकलापों का अध्ययन किया जाता है । अरस्तू ने अपनी पुस्तक Historia Animalium हिस्टोरिया एनिमलियम में लगभग 500 प्रकार के जंतुओं का वर्गीकरण, रचना, स्वभाव, जन्म आदि का अध्ययन किया था अतः अरस्तू को जंतु विज्ञान का पिता कहते हैं ।
वनस्पति विज्ञान (Botany)
इसके अंतर्गत वनस्पतियों एवं पेड़ पौधों का अध्ययन किया जाता है Theophrastus थियोफ्रेस्टस ने अपनी पुस्तक Historia Planterum हिस्टोरिया प्लांटेरम में लगभग 500 प्रकार के पौधों का अध्ययन किया इसलिए Theophrastus थियोफ्रेस्ट्स को वनस्पति विज्ञान का पिता कहते हैं ।
जीव विज्ञान की उपशाखाए (Sub Branches of Biology)
Genetics - इसमें अनुवांशिकी लक्षणों तथा अनुवांशिकी अध्ययन पर बल दिया गया है ।
Ecology - पर्यावरण का अध्ययन ।
Paleobiology - जंतु जीवाश्म का अध्ययन ।
Paleobotany - पादप जीवाश्म का अध्ययन ।
Ornithology - पक्षियों का अध्ययन ।
Phrenology - मस्तिष्क का अध्ययन ।
Anthology - फूलो का अध्ययन ।
Agrostology - घासो का अध्ययन ।
Entomology - कीटो का अध्ययन ।
Parasitology - परजीवियो का अध्ययन ।
Demography - मानव जनसंख्या का अध्ययन ।
Bacteriology - जीवाणुओं का अध्ययन ।
Virology - विषाणुओं का अध्ययन ।
Gerontology - वृद्धों का अध्ययन । आयु के साथ जीवो में होने वाले परिवर्तनों का अध्ययन ।
Oncology - कैंसर का अध्ययन ।
Pedology - मृदा का अध्ययन ।
Osteology - अस्थियों का अध्ययन ।
Serpentology - सांपों का अध्ययन ।
Icthyology - मछलियों का अध्ययन ।
Microbiology - सूक्ष्म जीवों का अध्ययन । एंटोनीवान ल्यूवेन हाक को माइक्रोबायोलॉजी Microbiology का पिता कहा जाता है ।
Anatomy - आंतरिक संरचना का अध्ययन ।
Dendrochronology - वृक्षों की आयु का अध्ययन ।
Dendrology - वृक्षों एवं झाड़ियों का अध्ययन ।
Ethnobotany - आदिवासियों द्वारा पादपों के उपयोग का अध्ययन ।
Silviculture - वृक्षों तथा उनके पादपों का संवर्धन ।
Histology - ऊतको का अध्ययन ।
Apiculture - मधुमक्खी पालन ।
Sericulture - रेशम कीट पालन ।
Pisciculture - मछली पालन ।
Horticulture - बागवानी फसलों का अध्ययन तथा पालन ।
Floriculture - सजावटी फूलो का अध्ययन तथा पालन ।
Viticulture - अंगूर की खेती का पालन ।
Vermiculture - केंचुआ पालन ।
Olericulture - सब्जियों की खेती पालन तथा अध्ययन ।
No comments:
Post a Comment