विज्ञान Science की वह शाखा Branch जिसके अंतर्गत जीवो के शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार की रासायनिक क्रियाओं तथा उनके प्रभाव का अध्ययन किया जाता है शरीर क्रिया विज्ञान कहलाता है ।
Cell => Tissue => Organ => Body
शरीर (Body ) (अंगो का समूह )
अंगों का वह समूह जो शरीर की मुख्य क्रिया को संपादित करें शरीर Body कहलाती है ।
अंग (Organ) (ऊतकों का समूह )
ऊतकों का वह समूह जो विशिष्ट कार्य का संपादन करता है , अंग Organ कहलाता है ।
ऊतक (Tissue) (कोशिकाओं का समूह)
कोशिकाओं का वह समूह जो उत्पत्ति एवं संरचना तथा कार्यों में समानता हो उसे ऊतक कहते हैं ।
कोशिका (Cell)
जीवन की सबसे छोटी इकाई कोशिका होती है । जीव एक या एक से अधिक, अनेक कोशिकाओं से मिलकर बना होता है ।
ऑक्सीजन तथा भोजन से मिलकर कार्बन डाइऑक्साइड तथा ऊर्जा बनती है यह ऊर्जा रक्त के द्वारा शरीर की समस्त कोशिकाओं को पहुंचा दी जाती है ।
मानव शरीर क्रिया विज्ञान Human Physiology
मानव शरीर के अंदर होने वाली विभिन्न प्रकार की जैविक एवं रासायनिक क्रियाओं तथा उनके प्रभावों का अध्ययन किया जाता है उसे ही मानव शरीर क्रिया विज्ञान कहते हैं । मानव शरीर विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं से मिलकर बना होता है जिसे ऊत्तक Tissue कहते हैं तथा ऊतकों के समूह को अंग Organ तथा अंगों के समूह को शरीर Body कहते हैं ।
उपापचय (Metabolism)
जटिल एवं अघुलनशील पदार्थों को सरल एवं घुलनशील पदार्थों में बदलने की क्रिया को उपापचय Metabolism कहते हैं । उपापचय Metabolism क्रिया के अभाव में ऊर्जा का निर्माण एवं कोशिकाओं की मरम्मत नहीं हो पाती है । उपापचय Metabolism क्रिया दो प्रकार की होती है -
1. सर्जनात्मक क्रिया या उपचय Anabolism
2. विनाशात्मक क्रिया या अपचय Catabolism
उपचय (Anabolism)
भोजन को सरल माध्यम में तोड़ना ही उपचय क्रिया है इसमें कोशिकाओं की मरम्मत तथा ऊर्जा का निर्माण होता है ।
अपचय (Catabolism)
जटिल एवं विषैले पदार्थों के विघटन की क्रिया होती है और इसमें NH3 को कम विषैले NH2-CO-NH2 यूरिया में तथा यूरिया को यूरिक एसिड में बदलता है ।
अतः उपापचय की क्रिया विभिन्न माध्यमों से या तंत्रों से होती है जो निम्नलिखित है -
मानव शरीर के तंत्र (System of a Human Body)
शरीर के अंदर अंगों के कई समूह होते हैं जो एक दूसरे से जुड़े होते हैं प्रत्येक कार्य के लिए शरीर में अलग-अलग अंग होते हैं जो मिलकर अंग तंत्र का निर्माण करते हैं समान क्रिया वाले सहयोगी अंगों के इस समूह को तंत्र कहते हैं ।
शरीर के क्रियाओं का नियमन एवं संपादन करने वाले अंगों के तंत्र निम्नलिखित हैं -
1.पाचन तंत्र Digestive System
2. श्वसन तंत्र Respiratory System
3. उत्सर्जन तंत्र Execratory System
4. तंत्रिका तंत्र Nervous System
5. परिसंचरण तंत्र Recirculatory System
6. कंकाल तंत्र Skelton System
7. अंतः स्रावी तंत्र Endocrine System
8. प्रजनन तंत्र Reproductive System
9. पेशीय तंत्र Macular System
10. लसिका तंत्र Lymphatic System
11. त्वचीय तंत्र Outerneous System
12. विशिष्ट ज्ञानेंद्रिय तंत्र Special Sensible Organ
जिस तंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी चाहिए उसपर click करें ।
No comments:
Post a Comment