1. निम्नलिखित में से कौन सा System Hang का कारण नहीं है?
(a) Prescience of virus / वायरस का पूर्वज्ञान
(b) None of these /इनमें से कोई भी नहीं
(c) Excess power point/ अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति
(d) Execution of corrupted file / करप्टिड फाइल का निष्पादन
Ans : (c) किसी भी System को Hang होने के लिए Virus का पूर्वज्ञान, और Currupted Files का निष्पादन जिम्मेदार होते है न कि अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति का।
2. PGA graphics card का फुल फॉर्म क्या है?
(a) Professional Graphics Array
(b) Portal Graphics Array
(c) Personal Graphics Array
(d) Public Giga Array
Ans : (a) P.G.A. एक Graphics Card होता जो IBM द्वारा बनाया गया है, इसके अन्दर तीन एक दूसरे से जुड़े PCBS होते है| और यह अपना processor और memory रखता है। P.G.A. को Professional Graphics Array, या Professional Graphics Adapter भी कहते है।
3. जब आप Empty Recycle Bin विकल्प चुनते हैं, तो क्या होता है?
(a) सभी Files आपके Computer में से स्थायी रूप से Delete हो जाती है।
(b) सभी Files आपके Computer के C:\ ड्राइव में पुनःसंग्रहीत हो जाती है।
(c) सभी Files अपने संबंधित स्थानों पर पुन:संग्रहीत हो जाती हैं।
(d) सभी Files आपके Desktop पर स्थापित हो जाती हैं।
Ans : (a) यह Windows Operating System का एक विशेष Folder होता है जिसकी सहायता से अपनी Delete File तथा Folder को आसानी से बचा सकते है। जब हम Recycle Bin को खाली करते है तो वे file व Program स्थायी रूप से Delete हो जाता है।
4. निम्नलिखित में से कौन सा कैशलेस भुगतान Cashless Payment का लाभ नहीं है?
(a) Independent of digital devices / डिजिटल उपकरणों के स्वतंत्र
(b) All of these/ सभी विकल्प
(c) Convenience / सहूलियत
(d) More secure / अधिक सुरक्षित
Ans : (a) कैशलेस भुगतान Cashless Payment का डिजिटल उपकरण के स्वतंत्र होने का कोई मतलब नहीं है।
5. EFTS का पूर्ण रूप है।
(a) Easy Fund Transfer System
(b) Easy Form Transfer System
(c) Electronic Form Transfer System
(d) Electronic Fund Transfer System
Ans : (d) Electronic Fund Transfer System (इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांस्फर सिस्टम) यह एक Electronic Banking प्रणाली है। जिसके द्वारा एक व्यक्ति के Account से दूसरे व्यक्ति के Account में पैसे Transfer किये जा सकते है।
6. निम्नलिखित में से कौन सुरक्षा स्तर नहीं है।
(a) Calculation
(b) Worksheet Level
(c) Cell Protection
(d) File Protection
Ans : (a) Calculation का अर्थ होता है, हिसाब करना, जिसकी सहायता से हम गणना करते है। इसमें किसी भी तरह का Security नहीं होती है।
7. ............. का प्रयोग Character के size को specify करने के लिए किया जाता है?
(a) Ctrl
(b) Scaling
(c) Tab
(d) Shift
Ans : (b) Computer Graphics में Scaling प्रक्रिया द्वारा हम किसी आब्जेक्ट (Image) को बढ़ा या घटा सकते है। Computer Graphics में scaling कई प्रकार के होते है जैसे- Global Min Scaling, Session Scaling आदि।
8. दूरदर्शन प्रसारण में चित्र संदेशों का संचरण होता है-
(a) आयाम मॉडुलेशन द्वारा
(b) आवृत्ति मॉडुलेशन द्वारा
(c) कला मॉडुलेशन द्वारा
(d) कोण मॉडुलेशन द्वारा
Ans : (a) दूरदर्शन प्रसारण में चित्र संदेशों का संचरण आयाम माडुलेशन द्वारा होता है।
9.सूचना नियमों के अवरोधन, निगरानी और डिक्रिप्शन के लिए प्रक्रिया और सुरक्षा उपाय, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2008 की धारा ..........के तहत आते हैं।
(a) 78(2)
(b) 69(2)
(c) 79(2)
(d) 68(2)
Ans : (b) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 69(2) के अर्न्तगत सूचना नियमों के अवरोधन, निगरानी और डिस्क्रिप्शन आते है।
10. चैट Chat संक्षेप में निम्नलिखित का क्या अर्थ है? (:))
(a) मुस्कुराहट
(b) भ्रूभंग
(c) बाद में वापस आता/आती हूँ
(d) आँख मारना
Ans : (a) चैट Chat संक्षेप में स्माइली (:)) एक इमोजी emoji है जिसका अर्थ मुस्कुराहट से है।
11. Color Palette is present in the ........... Menu. कलर पैलेट.........मेनू में मौजूद है।
(a) Title Bar
(b) Menu bar
(c) Tool Bar
(d) Windows Menu
Ans : (d) फोटो शॉप Photoshop में दो दर्जन से अधिक पट्टियाँ होती है जिन्हें विंडो मेनू Window Menu का उपयोग करके या आप जो प्रकट करना चाहते है उसका चयन करके छिपाया/दिखाया जा सकता है।
12. Several studies have shown that ........ video games have negative effects on the younger generation. कई अध्ययनों से पता चलता है कि........ पीढ़ी पर नकारात्मक प्रभाव डालते है।
(a) puzzle
(b) violent
(c) racing
(d) adventure
Ans : (b) हाल ही के अध्ययनों में हिंसक वीडियो गेम Video Game और छोटे बच्चों के व्यवहार के बीच संबंध दिखाया गया है। हिंसक गेम Game बच्चों के व्यवहार को प्रभावित करते है क्योंकि उनका रवैया अधिक आक्रामक हो जाता है।
13. ................ storage and file-sharing services that can be accessed using a mobile device are usefull for effective information management. ................ Mobile Device का उपयोग करके Storage और File - sharing सेवाओं को प्रभावी सूचना प्रबंधन के लिए उपयोगी माना जा सकता है।
(a) Flash drive
(b) Floppy disk
(C) CD drive
(d) Cloud-based
Ans : (d) क्लाउड फाइल साझाकरण Cloud file sharing, जिसे क्लाउड-आधारित फाइल साझाकरण Cloud Based File Sharing या आनलाइन फाइल साझाकरण Online File Sharing भी कहा जाता है यह एक ऐसी प्रणाली है जिसमें यूजर User को सर्वर Server पर स्टोरेज स्पेस Storage Space आवंटित किया जाता है।
14. ............इलेक्ट्रॉनिक संगीत वाद्ययंत्रों Electronic Music Instruments के बीच सूचना प्रसारित करने के लिए एक प्रणाली है।
(a) Musical Instrument Digital Interchange
(b) Musical Instrument Digital Interface
(c) Musical Instrument Digital Interaction
(d) Musical Instrument Data Interface
Ans : (b) संगीत Music के लिए अन्तराष्ट्रीय मानक International Standard को संदर्भित करने के लिए इसका उपयोग करता है। चूंकि यह कम्प्यूटर संगीत कार्यक्रम सिंकेसाइज Computer Music Program Synchronization और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल Electronic Signal का आदान-प्रदान करता है ।
15. The systematic process of solving an issue is called - किसी समस्या को सुलझाने की व्यवस्थित प्रक्रिया कहलाती है।
(a) Feedback/ फीडबैक (प्रतिक्रिया)
(b) Troubleshooting / ट्रबलशूटिंग (समस्या का निवारण)
(c) Update/ अपडेट (अद्यतन)
(d) Patching /पैचिंग
Ans : (b) ट्रबल शूटिंग समस्या निवारण प्राब्लम साल्विंग प्रक्रिया की एक विधा है, इस प्रक्रिया के अन्तर्गत सिस्टम के कारणों को आइसोलेट करते है। इसका प्रयोग मुख्यत: फोरसेक इंजिनियरिंग में ज्यादा होता है।
16. Full form of SVG is - SVG का पूरा रूप है-
(a) Serial Viewable Graphics / सीरियल व्यूएबल ग्राफिक्स
(b) Standard Video Graphics / स्टैण्डर्ड वीडियो ग्राफिक्स
(c) Simple Visual Graphics / सिंपल विसुअल ग्राफिक्स
(d) Scalable Vector Graphics / स्केलेबल वेक्टर ग्राफिक्स
Ans : (d) SVG (Scable Vector Graphics) XML पर आधारित वेक्टर इमेज फार्मेट Vector Image Format है जो दो डाइमेन्शनल Dimesional के लिए होता है और यह एनीमेशन Animation में प्रयोग होता है, इसको W3c (World | Wide Web Consortium) ने 1999 में बनाया था।
17.सी.आई.एस.सी C.I.S.E.संरचना (Architecture) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सत्य नहीं है?
(a) इसके अनुदेश परिवर्तनीय लंबाई के होते हैं
(b) इसमें बड़ी संख्या में अनुदेश निहित रहते हैं
(c) यह एक लोड-संग्रहण (Store) संरचना (Architecture) है
(d) इसमें अधिक संख्या में ऐड्रेस Address विधियाँ होती हैं |
Ans : (c) सी.आई.एम.सी. C.I.M.C. संरचना में इन्ड यूजर कम्प्यूटिंग डिस्क मैनेजमेंन्ट पर विशेष ध्यान दिया गया है, इसके अनुदेश परिवर्तनीय लम्बाई के होते है और इसकी संख्या अधिक होती है। परन्तु यह लोड-संगहण संरचना नहीं है।
18. उस विकल्प का चयन करें जो एक्सेस Access परिवर्तन की अनुमति देता है। यदि एक दुरस्थ फाइल File के लिए आवश्यक है?
(a) NFS
(b) FTP
(c) DNS
(d) TELNET
Ans : (a) NFS का पूरा नाम 'नेटवर्क फाइल सिस्टम' Network File System है। NFS किसी भी System को यह अनुमति देता की वे एक-दूसरे से नेटवर्क Network पर फाइल File को शेयर Share कर सके।
19. पॉवर प्वाइंट Powerpoint के सभी फिल इफैक्ट्स fill effects को नाम दे जो बैकग्राउंड डायलॉग बॉक्स Background Dialogue Box के फिल इफैक्ट्स fill effects विकल्प से दिये गए है।
(a) Patttem, Picture, Gradient and Texture
(b) Parttem. Colour, Shade and Texture
(c) Image, Gradient, Shade and Colur
(d) Colour, Image, Graphics and Shade
Ans : (a) एम.एस. पॉवर प्वाइंट M.S. Powerpoint में फॉर्मेट बैकग्राउंड Format Background के अंतर्गत फिल fill तथा पिक्चर picture के विकल्प आते है। फिल डायलॉग बॉक्स fill dialogue box को ओपेन open करने पर सॉलिड फिल solid fill, ग्रेडिएट फिल Gradient fill, पिक्चर picture या टेक्स्चर texture फिल fill आता है। पैर्टन pattern भी पिक्चर इफैक्ट picture effect के अंतर्गत आता है।
20. छवि संचिका प्रारूप (Image File Format) TIFF का पूरा नाम क्या है?
(a) Transport Image File Format (ट्रासपोर्ट इमेज फाइल फॉर्मेट)
(b) Tagged Image File Format (टैग्ड इमेज फाइल फॉर्मेट)
(c) Traditional Image File Format (ट्रेडीशनल इमेज फाइल फॉर्मेट)
(d) Transparent Image File Format (ट्रांसपैरेंट इमेज फाइल फॉर्मेट)
Ans : (b) TIFF का पूरा नाम "Tagged Image File Format"' है यह चित्रों को स्टोर Store करने के लिए एक फाइल फार्मेट File Format है, जो ग्राफिक Graphic कलाकारों, प्रकाशन उद्योग और सामान्य रूप से शौकिन और पेशेवर दोनों फोटोग्राफरों के बीच लोकप्रिय है।
21. The full form of CLI is: CLI का विस्तारित रूप है:
(a) Command Line Interface
(b) Common Library Interface
(c) Command Linked Interface
(d) Command Line Interactivity
Ans : (a) CLI का पूरा नाम Command Line Interface है इसको कमाण्ड लाइन यूजर इन्टर फेस Command Line User Interface भी कहते है।
22. प्राप्तकर्ता के छोर पर, एन्क्रेप्टेड डेटा का होना जरूरी है ताकि उपयोगकर्ता इसे आसानी से पढ़ सकें।
(a) डिक्रिप्टेड
(b) डिमोड्यूलेटेड
(c) ऑगमेंटेड
(d) एनकेप्सुलेटेड
Ans : (a) डेटा एन्क्रिप्शन डेटा को किसी अन्य रूप या कोड में अनुवाद करता है ताकि यह वहीं व्यक्ति पढ़ या देख सके जिसके पास गुप्त कोड है। प्राप्तकर्ता छोर पर डेटा को गुप्त कोड के द्वारा एक्सेस करना डेटा का डिक्रिप्शन कहलाता है।
23. Which of the following Credit Card Fraud Detection Techniques marks a person as a fraudster if many orders are placed to be delivered at the same address by different credit cards? निम्नलिखित में से कौन सा क्रेडिट कार्ड फ्रॉड डिटेक्शन तकनीक किसी व्यक्ति को धोखेबाज के रूप में चिह्नित करता है यदि एक ही पते पर डिलीवरी के लिए अलग-अलग क्रेडिट कार्ड द्वारा कई ऑडर प्लेस किया गया हो?
(a)xcart/xकार्ट
(b) Pattern Detection/पैटर्न डिटेक्शन
(c) Fraud Screening Detection/फ्राड स्क्रीनिंग डिटेक्शन
(d) Card Watch/कार्ड वॉच
Ans: (b) पैटर्न डिटेक्शन क्रेडिट कार्ड फ्रॉड डिटेक्शन तकनीक है। जो किसी व्यक्ति को धोखेबाज के रूप में चिन्हित करता है जब एक ही पते पर डिलीवरी के लिए अलग-अलग क्रेडिट कार्ड द्वारा कई आर्डर प्लेस किया गया हो
24. निम्न में से कौन सा प्रारूप एक कंप्रेस्ड फ़ाइल का प्रतिनिधित्व नहीं करता है?
(a).pdf
(b).zz
(c) .rar
(d) zip
Ans: (a) Disk स्थान को बचाने के लिए संपीडित फाइले, फाइल संपीडन का उपयोग करती है। Zz, .rar, zip आदि सामान्य संपीडित फाइल एक्सटेंशन है जबकि .pdf एक पोर्टेबल डाक्यूमेंट फार्मेट Portable Document Format है।
No comments:
Post a Comment