Wednesday, September 29, 2021

Provident Fund क्या है भविष्य निधि क्या है

PF का पूरा नाम है Provident Fund अर्थात भविष्य निधि या भविष्य में होने वाला खर्चा ।

आज के समय मे इंसान रुपये कमा रहे है जिससे उसकी जिंदगी आसानी से चलती रहे लेकिन इस बात का किसी को नही पता कि वह रुपये आना कब बन्द हो जाये । इन परिस्थितियों में  कमाई खत्म हो जाती है -

बुढ़ापे में

प्राकृतिक आपदा या Covid के समय मे


इस समय काम आता है आपका Provident Fund. जिस प्रकार आप Future की जरूरत को पूरा करने के लिए गुल्लक बनाते हो उसी प्रकार Provident Fund भी एक प्रकार की गुल्लक है । इस गुल्लक को सरकार ने बनाया है ।


What is PF Account


Provident Fund एक प्रकार का खाता है जो आपके Salary Account  से पैसे काटकर आपके Provident Fund के account में पैसे जमा करता है । इस पैसे को कोई लूट नही सकता अर्थात इसकी बहुत अधिक security होती है क्योंकि इसकी gurantee खुद सरकार लेती है । यह एक Risk Free Account है । जिस प्रकार share market में बहुत अधिक risk होता है इसमें कोई risk नही होता ।


Provident Fund के प्रकार 


Provident Fund दो प्रकार का होता है ।

1. Employed Provident Fund (EPF)

2. Public Provident Fund (PPF)


1. Employed Provident Fund (EPF)


 इसकी शुरुवात 1952 में की गयी थी । यह नौकरीपेशा लोगों के लिए होता है अर्थात जो किस सरकारी, अर्द्धसरकारी या प्राइवेट संस्था में job करते है । वहाँ के सारे कर्मचारियों के Employed Provident Fund Account खुलवाना Company की जिम्मेदारी होती है । इसमे Company हर माह या सालाना कर्मचारी की salary में से कुछ पैसा काटकर उसके  Employed Provident Fund Account में जमा करती रहती है जो उसे Retirement के वक़्त मिलता है । 

Employed Provident Fund Account केवल Employed Provident Fund Organization (EPFO) में  ही खुलवाया जाता है । तथा इसके लिए श्रम मंत्रालय जिम्मेदार है । 

इसमे आपकी salary का 12% deduct कर लिया जाता है । तथा आपको 8 से 9% तक ब्याज मिलता है ।

यह आपके Retirement के समय mature अर्थात पूरा होता है । यदि आपके बच्चो की शादी या बीमारी या किसी ओर emergency में आपको समय से पहले पैसा निकलवाना हो तो कम से कम 5 साल की अवधि पूरी होनी चाहिए । और इस 5 साल बाद भी आप partial withdrawal कर सकते है अर्थात थोड़ा पैसा निकाल सकते है ।

इसकी debt Liability zero होती है । अर्थात यदि आपने Bank से कर्ज लिया है और आप उसे नही चुका पा रहे है तब भी आपका Provident Fund Account बहुत अधिक Secure है क्योंकि बैंक चाहकर भी आपके PF Account से एक भी रुपया निकालकर अपने कर्ज की भरपाई नही कर सकता ।

Retirement के समय जब आपको आपका पैसा मिलेगा तब उसपर कोई भी tax नही देना पड़ता अर्थात वह बिल्कुल Taxfree होता है ।

यदि सरकारी कर्मचारी अपने Provident Fund Account के लिए अपनी salary से 12% से अधिक कटवाना चाहे  तो उसके लिए GPF की सुविधा होती है । 

यदि प्राइवेट कर्मचारी अपने Provident Fund Account के लिए अपनी salary से 12% से अधिक कटवाना चाहे  तो उसके लिए VPF की सुविधा होती है ।


2. Public Provident Fund (PPF)

इसे सामान्य Public में कोई भी खुलवा सकता है जो income करता हो । इसमे केवल एक शर्त होती है कि Public Provident Fund account खुलवाने वाला व्यक्ति भारत का निवासी हो और वह भारत मे ही कमाता हो । यदि कोई भारतीय विदेश में कमा रहे है तो वह व्यक्ति Public Provident Fund Account नही खुलवा सकता ।
Public Provident Fund account , Post Office या Bank कहीं भी खुलवाया जा सकता है  तथा इसके लिए Banking System जिम्मेदार होता है । 
इसमे कोई fix कटौती नही की जाती । अर्थात आप अपने अनुसार हर महीने या हर साल 500 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक कितना भी जमा कर सकते है । तथा इसमें आपको 7 से 8% तक ब्याज मिलता है ।
इसमे आपका पैसा 15 साल के बाद आपको मिलता है । यदि आपके बच्चो की शादी या बीमारी या किसी ओर emergency में आपको समय से पहले पैसा निकलवाना हो तो कम से कम 5 साल की अवधि पूरी होनी चाहिए । और इस 5 साल बाद भी आप partial withdrawal कर सकते है अर्थात थोड़ा पैसा निकाल सकते है ।
इसकी debt Liability zero होती है । अर्थात यदि आपने Bank से कर्ज लिया है और आप उसे नही चुका पा रहे है तब भी आपका Provident Fund Account बहुत अधिक Secure है क्योंकि बैंक चाहकर भी आपके PF Account से एक भी रुपया निकालकर अपने कर्ज की भरपाई नही कर सकता ।
जब आपको आपका पैसा मिलेगा तब उसपर कोई भी tax नही देना पड़ता अर्थात वह बिल्कुल Taxfree होता है ।

ये दोनों  प्रकार के PF Account एक आदमी एक ही खोल सकता है चाहे वह Job बदल दे लेकिन Provident Fund Account वही रहेगा ।


No comments:

Post a Comment