Wednesday, June 2, 2021

ध्रुवक क्या है What is Polarizer

ध्रुवक (Polarizer) क्या है 


ऐसे उपकरण जो अध्रुवित (unpolarized) प्रकाश से रेखीय ध्रुवित प्रकाश (linearly polarized light) बनाते हैं, ध्रुवक (polarizer) कहलाते हैं। विशेष प्रकार से निर्मित प्लास्टिक के पतले शीट में ऐसा गुण होता है कि उनमें से जब अध्रुवित प्रकाश गुजरता है, तो दूसरी ओर से निकलता प्रकाश रेखीय ध्रुवित हो जाता है। इसे हम पोलराइज़र शीट कहेंगे। यदि प्रकाश x-दिशा में चल रहा हो, तो विद्युतीय क्षेत्र के y-दिशा में और --दिशा में घटक लगातार बदलते रहते हैं। परंतु, इस शीट से निकलने के बाद विद्युतीय क्षेत्र सिर्फ एक ही दिशा में हो जाता है। चित्र में पोलराइज़र शीट का यह गुण दिखाया गया है। शीट से गुजरते समय विद्युतीय क्षेत्र का 7-घटक अवशोषित हो गया है जबकि y-घटक आसानी से बाहर निकल गया है। शीट की बनावट के अनुसार, उसकी एक दिशा ऐसी होती है जिधर क्षेत्र का घटक अवशोषित हो जाता है। इसे हम अवशोषण की दिशा (absorption direction) कह सकते हैं। इस दिशा के लंबवत दिशा को हम संचरण की दिशा (transmission direction) कहते हैं। 


ध्रुवक क्या है What is Polarizer



पोलराइज़र शीट बनाने के लिए सामान्यतः पॉलिविनाइल ऐल्कोहॉल (PVA) का इस्तेमाल करते हैं। PVA के अणु एक लंबी श्रृंखला की तरह होते हैं। शीट बनाने की प्रक्रिया ऐसी होती है कि PVA के श्रृंखला सरीखे अणु एक खास दिशा में सज जाते हैं। इसके साथ ही इसमें थोड़े आयोडीन का डोपिंग किया जाता है जो PVA के अणुओं की श्रृंखला के साथ बंध (bond) बना लेते हैं जिससे PVA की श्रृंखला में थोड़ी विद्युत-चालकता आ जाती है। 

जब प्रकाश इस तरह की शीट पर पड़ता है, तो श्रृंखलाओं के समानांतर का विद्युतीय क्षेत्र इन श्रृंखलाओं के इलेक्ट्रॉनों में कंपन पैदा करता है। दूसरे शब्दों में इन श्रृंखलाओं में अपनी लंबाई की ओर एक विद्युत-धारा का निर्माण होता है जो प्रकाश की आवृत्ति से ही बदलती रहती है। इस तरह, इस दिशा का विद्युतीय क्षेत्र शीट में अवशोषित हो जाता है। परंतु, इन शृंखलाओं की दिशा के लंबवत विद्युतीय क्षेत्र इन इलेक्ट्रॉनों को कंपित नहीं करा पाता और यह प्रकाश शीट से बाहर आ पाता है। इस तरह पोलराइजर शीट से संचरित होता प्रकाश एक विशेष दिशा में ध्रुवित हो जाता है। 

No comments:

Post a Comment