Wednesday, June 9, 2021

Computer Quiz in Hindi Part 1



1. वह electronics Device जो data को स्वीकार कर सकती है data process करती है तथा output उत्पन्न करती है और परिणामो को भविष्य में प्रयोग के लिए store करती है , कहलाती है -

(a) Input

(b) Computer

(c) Software

(d) Hardware

उत्तर - (b) Computer


2. Computer के सम्बंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?

(a) यह एक logical machine है और सूचना को process करती है |

(b) इसने जो भी कोई सूचना store की है, यह उस तक पहुंच सकता है 

(c) इसमे कोई भावावेग नही होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नही होती

(d) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है

उत्तर - (d) Computer एक स्वचालित Electronic machine है जो data स्वीकार करता है उसे भंडारित करता है दिए गए निर्देशों के अनुरूप विश्लेषण करता है तथा विश्लेषित परिणामों को आवश्यकतानुसार निर्गत करता है इसमें कोई भावा वेग नहीं होता क्योंकि यह सिर्फ दिए गए दिशा-निर्देशों प्रोग्रामके अंदर ही कार्य करता है यह प्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है अतः विकल्प d ही उत्तर है ।


3. आपके Computer के सभी Component या तो .........या.......... होते है ।

(a) Software या CPU/RAM

(b) Application Software या system Software

(c) input device या output device

(d) hardware या software

(e) input या output

उत्तर - (d) Computer के सभी Component या तो hardware या software होते है । computer में दिए गए अनुदेशों व programs का समूह software तथा computer machine के भौतिक Physical भाग ( जैसे  - Keyboard, Mouse, monitor आदि ) को hardware कहते है ।


4.  Computer के मुख्य भाग है -

(a) 6

(b) 7

(c) 8

(d) 9

उत्तर - (a) Computer के 6 मुख्य भाग है -

1. CPU (Central Processing Unit)

2. Input Device (जैसे - Keyboard, Mouse, Scanner आदि)

3 Output Device (जैसे - Printer, Moniter, Speaker आदि)

4. Memory Unit (जैसे - RAM)

5. Secondary Storage

6. Communicational Device


5. निम्नलिखित में कौन सा पद COMPUTER से सम्बंधित नही है -

(a) CPU

(b) Motherboard

(c) HardDisk

(d) Arithrosites

उत्तर - (d) arithrosites computer से सम्बंधित नही है जबकि computer में chipset motherboard के नाम से जाना जाता है । RAM एक अस्थायी मेमोरी है तथा CPU Computer का मुख्य भाग होता है जिसे Computer का मस्तिष्क कहते है ।


6. Computer में User को ........... भी कहा जाता है ।

(a) Humanware

(b) Firmware

(c) Hardware

(d) Freeware

उत्तर - (a) Computer में उपयोगकर्ता को Humanware भी कहा जाता है जो computer को operate करता है ।


7. प्रोग्राम के निर्देशों को  binary में दर्शाया गया है और .......... में संग्रहित किया गया है जिसमे से वे CPU द्वारा प्राप्त Decode और निष्पादित किये गए है ।

(a) Memory

(b) Chip

(c) Memory and Chip

(d) Control Unit

उत्तर - (a) किसी computer में कई प्रकार की memory होती है जिसमे Program instruction binary के रूप में संचित होता है और यही CPU के द्वारा decode और fetch होता है ।


8. कोई व्यक्ति Computer साक्षर कहलाता है यदि वह सक्षम हो केवल 

(a) आवश्यक Application को चलाने में 

(b) Antivirus software बनाने में

(c) Program लिखने में 

(d) दूसरे Computer को hack करने में 

उत्तर - (a) कोई व्यक्ति Computer साक्षर कहलाता है जब वह केवल आवश्यक application को चलाने में सक्षम हो



9.एक ...... दिखता है कि कैसे परिचालन विशेषताओ को एक साथ जोड़ा जाता है और computer को साकार करने में योगदान देता है ।

(a) Companent Design

(b) Computer Architecture

(c) Computer Working

(d) Computer Organization

उत्तर - (d) Computer Organization एक ऐसी प्रक्रिया है जो Computer architecture की तरह होती है और इसमें computer architecture को realising करने के लिए आपरेशन attributes को एक दूसरे से जोड़ते है ।


10. .......... एक computer system की वैचारिक design और मौलिक परिचालन संरचना है

(a) Computer Organization

(b) Component Design

(c) Computer Working

(d) Computer Architecture

उत्तर - (d) Computer Architecture एक सैद्धान्तिक बेसिक प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत computer की संरचना तैयार की जाती है ।


11. निम्नलिखित में से कौन सा BIOS का सही पूर्ण रूप है ?

(a) Baisc Input Operating System

(b) Basic Input Output Software

(c) Basic Input Output System

(d) इनमे से कोई नही

उत्तर - (c) Basic Input Output System  P.C. के firmware का एक प्रकार है । यह PC के booting process प्रक्रिया के दौरान प्रयोग होता है । operating system load करते समय BIOS COMPUTER के सभी HARDWARE जैसे RAM , Processer, Keyboard, Mouse, Hard Drive आदि की पहचान करता है और इन्हें Configure करता है और इसके बाद ही Computer Memory में Operating System Load होता है ।


12. आपके System को boot करने के बारे में निर्देश इसमे संग्रहित किये जाते है 

(a) RAM

(b) BIOS

(c) CPU

(d) Registers

उत्तर - (b) 


13. Computer Process द्वारा Information में परिवर्तित करता है 

(a) Number को

(b) Data को

(c) Input को

(d) Processer को

उत्तर -(b) Computer data को process द्वारा information में बदलता है । data अव्यवस्थित आँकड़ा या तथ्य है जबकि सूचना व्यवस्थित आँकड़ा या तथ्य है । data process की पहले की अवस्था है । साधारणतः data को दो भागों में विभाजित किया जाता है - संख्यात्मक data, Alphanumeric data


14. Computer में data किसे कहा जाता है ।

(a) संख्या को

(b) चिन्ह को

(c) दी गयी सूचनाओ को

(d) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

उत्तर - (c) Data कोई भी सूचना हो सकती है जिसे computer प्रयोग करता है और अनेक कार्यो के लिए save करके रखता है । Computer data processing या computer द्वारा संग्रहित जानकारी है जिसमे context, image, audio clip, software program या अन्य प्रकार के data हो सकते है ।


15. Computer Chips के निर्माण में किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है ?

(a) चांदी Silver

(b) लोहा iron

(c) सोना Gold

(d) अर्द्धचालक Semiconductor

उत्तर - (d) Computer के chips निर्माण में semiconductor पदार्थ का उपयोग किया जाता है आमतौर पर यह ठोस रासायनिक तत्व या यौगिक है जो कुछ परिस्थितियों में बिजली का संचालन कर सकता है ।


16. निम्न में से कौन सी 4th generation की programming language है ?

(a) C

(b) बेसिक

(c) SQL 

(d) Mercury

उत्तर - (c) SQL अर्थात STANDARD QUERY LANGUAGE , 4TH GENERATION की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो relation database को manage करने जैसे data को store करने manipulate और retrieve आदि में उपयोग की जाती है ।


17. Computer में data का किस रूप में भंडारण होता है ?

(a) octal

(b) hexa-decimal

(c) decimal

(d) binary

उत्तर - (d) Computer में data binary के रूप में भंडारित होता है । binary संख्या 0 तथा 1 से मिलकर बनी होती है । Binary संख्या को द्विआधारी संख्या भी कहा जाता है ।


18. ......... अपूर्ण तथ्य (Raw Facts) को बताता है जबकि .......... में data अर्थपूर्ण बना जाता है ।

(a) सूचना, Reporting

(b) data, सूचना

(c) सूचना , bits

(d) record, Bytes

(e) Bits, Bytes

उत्तर - (b)  Data अपूर्ण तथ्य (Raw Facts) होते है जो कोई अर्थपूर्ण भाव नही देते जैसे - (A to Z), (0-9), (+, -, *, ÷,/,\,>,<) आदि जबकि सूचना, data का process के उपरांत संकलन से बनती है जिसका कुछ अर्थ होता है जैसे - 96/115B ALLAHPUR ALLAHABAD । यह एक सूचना (INFORMATION) है ।                      (VERY IMP.)


19. Information system में AlphaNumeric data सामान्यतः क्या रूप लेता है ?

(a) वाक्य और paragraph

(b) Number और Alphabetical character

(c) Graphic और figure

(d) मानव ध्वनि और अन्य ध्वनियां

(e) इनमे से कोई नही

उत्तर - (b) data एक अपूर्ण तथ्य या आँकड़ा (Raw Facts) है जिसका कोई अर्थ नही होता है । data निम्नलिखित प्रकार का होता है -

1. Alphabetical data (A to Z)

2. Numeric Data (0 to 9)

3. Symbolic Data (+,-,÷,*,>,<)

अतः information system में alphanumeric data सामान्यतः नम्बर और alphabetical character का रूप लेता है ।


20. Non Numeric data का उदाहरण कौन सा है ?

(a) कर्मचारी का पता

(b) परीक्षा के अंक

(c) बैंक शेष

(d) उपरोक्त सभी

(e) इनमे से कोई नही

उत्तर - (e) गैर अंकीय (Non Numeric) data में अंको (0-9 तक) का प्रयोग नही होता है जबकि numeric data में केवल अंको का प्रयोग होता है, जैसे - परीक्षा के अंक, बैंक शेष आदि । कर्मचारियों के पतो में alphanumeric data होता है अर्थात अंको तथा अक्षरों दोनो का प्रयोग होता है ।

















No comments:

Post a Comment