Wednesday, May 19, 2021

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है What is Sukanya Samriddhi Account Yojana | Indian Economy

सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारम्भ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत किया गया था। इस योजना के अंतर्गत देश की बेटियों के लिए बचत खाता खोला जाता है। इस योजना को सुकन्या समृद्धि खाता भी कहते है। इस योजना के तहत 10 साल से कम आयु की कन्याओ का खाता पोस्ट ऑफिस, राष्ट्रीय बैंक, अन्य एजेंसी के खोला जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है. छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है। बढ़ती भ्रूण हत्या की घटनाओं एवं बाल लिंगानुपात के कम होते स्तर को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा 22 जनवरी, 2015 को हरियाणा के पानीपत में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना का शुभारंभ करते हुए सुकन्या समृद्धि खाता योजना की घोषणा की गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, कन्याओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना, उनको सुरक्षा उपलब्ध कराना तथा लोगों की मानसिकता में सुधार लाना है, वहीं सुकन्या समृद्धि खाता योजना बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी पर आने वाले खर्च को आसानी से पूरा करने के उद्देश्य से लॉन्च की गई है जिससे बेटियों को बोझ न समझा जाए और वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। 

No comments:

Post a Comment