Wednesday, May 19, 2021

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना क्या है What is Beti Bachao, Beti Padhao Yojana (BBBPY) | Indian Economy

  • भारत में लगातार घट रहे बेटियों के लिंग अनुपात को सुधारने, बेटियों की सुरक्षा करने और उनकी बेहतर शिक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की जिसका मुख्य उद्देश्य बेटी को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना है। 
  • इस योजना की शुरुआत 22 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में की थी। आपको बता दें कि इस योजना को कम लिंगानुपात वाले 100 जिलों में शुरू किया गया था। 100 करोड़ रुपए के साथ इस योजना की शुरुआत की गई थी। 
  • इस योजना में मुख्य रूप से राष्ट्र व्यापी जागरूकता अभियान और बहु-क्षेत्रीय कार्रवाई शामिल है। बहु-क्षेत्रीय कार्रवाई में प्रीकंसेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक तकनीकि (पीसीएंडपीएनडीटी) अधिनियम को लागू करना, बच्चे के जन्म से पहले और जन्म के बाद मां की देखभाल करना, स्कूलों में लड़कियों के नामांकन में सुधार, सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण जागरूकता सृजन आदि चीजें शामिल हैं। 

No comments:

Post a Comment