किसी राशि का मान बताने के लिए हम एक संख्या बताते हैं और मात्रक बताते हैं। यदि हम पूछे कि आज रसोई घर में कितना आलू है और हमें उत्तर मिले 3 kg, तो इतना कहने से हमें प्रश्न का पूरा उत्तर मिल गया। यदि बाजार से 2 kg आलू और आ जाए, तो कुल आलू 2 kg + 3 kg = 5 kg हो जाएगा, अर्थात द्रव्यमान जोड़ने के लिए अंकगणित के नियम काम आते हैं।
जिन राशियों का मान बताने के लिए सिर्फ एक संख्या (तथा मात्रक) की आवश्यकता होती है तथा जो अंकगणित के नियमों के अनुसार जुड़ती हैं, उन्हें अदिश राशियाँ कहते हैं।
द्रव्यमान, समय, ऊर्जा आदि अदिश राशियाँ हैं। ये अंकगणित के नियमों के अनुसार जुड़ती हैं।
No comments:
Post a Comment