किसी कमरे के फर्श की लंबाई 15 फीट और चौड़ाई 12 फीट है। इस फर्श का क्षेत्रफल कितना है? 180 वर्गफीट। लंबाई एक राशि है और क्षेत्रफल दूसरी। यदि हम लंबाई का मात्रक जानते हैं तो उसी से क्षेत्रफल का मात्रक बना सकते हैं। हम कहते हैं कि क्षेत्रफल लंबाई पर निर्भर करता है। इसी तरह यदि हम लंबाई और समय के मात्रक जानते हैं तो वेग का मात्रक बना सकते हैं। यदि लंबाई किलोमीटर में और समय घंटा में मापा जाए, तो वेग का मात्रक किलोमीटर प्रतिघंटा बनाया जा सकता है। अतः, वेग का मात्रक निर्भर करता है लंबाई और समय के मात्रकों पर।
भौतिकी में हम सैकड़ों प्रकार की राशियों की बात करते हैं। पर इनमें सिर्फ सात ही स्वतंत्र हैं, बाकी सभी इन्हीं सात राशियों पर निर्भर करती हैं। इन सात राशियों को मूल राशियाँ (fundamental quantities) कहते हैं, जबकि बाकी को व्युत्पन्न राशियाँ (derived quantities) कहते हैं। इन सात राशियों का चुनाव कई प्रकार से किया जा सकता है। यदि हम वेग और समय को मूल राशि कहें तो लंबाई (लंबाई = वेग x समय) उनपर निर्भर करेगी। वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय समिति Bureau International des Poids et Mesures (BIPM) ने 1971 में अपनी बैठक में मात्रकों के बारे में एक पद्धति का सुझाव दिया जिसे International System of Units या संक्षेप में SI पद्धति कहते हैं। अधिकतर वैज्ञानिक कार्य इसी पद्धति में किए जाते हैं।
No comments:
Post a Comment