Thursday, May 20, 2021

भारतीय रिजर्व बैंक और इसके कार्य Reserve Bank of India and its functions | Indian Economy

भारतीय रिजर्व बैंक भारत की सर्वोच्च बैंक है यह भारत सम्पूर्ण बैंकिंग तंत्र संभालती है। यह सभी वाणिज्यिक बैंकों का रिजर्व रखती है। रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 के प्रावधानों के अनुसार की गई। रिजर्व बैंक का प्रारम्भिक केन्द्रीय कार्यालय कोलकाता में स्थापित किया गया था जिसे 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित किया गया। केन्द्रीय कार्यालय वह कार्यालय है जहां गवर्नर बैठते हैं और जहां नीतियां निर्धारित की जाती हैं। 

यद्यपि यह प्रारम्भ में निजी स्वामित्व वाला था, 1949 में राष्ट्रीयकरण के बाद से इस पर भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व है। 


भारतीय रिजर्व बैंक के प्रमुख कार्य 

  • मौद्रिक प्राधिकारी के रूप में मौद्रिक नीति को तैयार, कार्यान्वयन और निगरानी करता है। 
  • वित्तीय प्रणाली का विनियामक और पर्यवेक्षक का कार्य करता है। 
  • विदेशी मुद्रा का प्रबंधक की तरह कार्य करता है। 
  • मुद्रा जारीकर्ता के रूप में कार्य करता है। 
  • राष्ट्रीय उद्देश्यों की सहायता के लिए व्यापक स्तर पर प्रोत्साहनात्मक कार्य करना। 
  • सरकार का बैंकर और बैंकों के लिए बैंकर का कार्य करता है। है। 

No comments:

Post a Comment