बहुत ही सरल शब्दों में हम कह सकते है जो लेंस Lens जितनी ज्यादा Light Ray को मोड़ता है उसकी क्षमता या शक्ति Power उतनी ही अधिक होती है । लेंस Lens के द्वारा हम किसी प्रकाशपुंज को अभिसृत converge अथवा अपसृत diverge करते हैं। यदि समानांतर Parallel प्रकाश एक उत्तल लेंस पर पड़े, तो वह लेंस Lens की दूसरी ओर फोकस Focus पर अभिसृत Converge होता है।
चित्र में दो उत्तल लेंसों Convex Lens द्वारा प्रकाश के अभिसृत Converge होने की क्रियाएँ दिखाई गई हैं। यद्यपि दोनों लेंस Lens प्रकाश को अभिसृत Converge कर रहे हैं, पर स्पष्ट दीखता है कि बायाँ लेंस Lens प्रकाश की किरणों को अधिक मोड़ Bend पा रहा है बजाय दाहिनी ओर के लेंस Lens के। अर्थात बायाँ लेंस अभिसृत Converge करने की क्रिया को अधिक दक्षता से कर पा रहा है। इन चित्रों से आप कह सकते हैं कि कम फोकस-दूरी Focal length के उत्तल लेंस Convex lens की अभिसारी क्षमता converging power अधिक होती है और अधिक फोकस-दूरी Focal Length वाले उत्तल लेंस Convex Lens की क्षमता Power कम होती है।
इसी प्रकार, कम फोकस-दूरी Focal length वाले अवतल लेंस Concave lens की अपसारी क्षमता Diverging Power अधिक और अधिक फोकस-दूरी Focal Length वाले लेंस Lens की अपसारी क्षमता Diverging Power कम होती है (चित्र देखे)।
1 / f को लेंस की शक्ति या पावर Power of a lens P कहा जाता है। इसका SI मात्रक 1/m होगा जिसे डाइऑप्टर Diopter भी कहते हैं, जिसके लिए अक्षर D लिखा जाता है। आँखों पर लगाने वाले चश्मों के लेंस Lens के Power से इसी राशि को बताया जाता है। उत्तल लेंसों Convex Lens के लिए f धनात्मक Positive होता है और इसलिए Power भी धनात्मक Positive होता है जबकि अवतल लेंसों Concave lens के लिए f ऋणात्मक Negativeहोता है, इसलिए Power भी ऋणात्मक Negative होता है।
No comments:
Post a Comment