Wednesday, May 19, 2021

भारत के समक्ष खाद्य सुरक्षा चुनौतियाँ Food security challenges facing India | Indian Economy

भारत अभी भी बड़ी संख्या में गरीब लोगों का घर है और अभी भी मानव विकास रिपोर्ट में नीचे सूचीबद्ध है। सभी के लिए सुगमता, सामर्थ्य और भोजन की उपलब्धता के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए देश को निम्नलिखित चुनौतियों का समाधान करने की आवश्यकता है- 

  • खाद्यान्नों के आवंटन और वितरण में कमियाँ 
  • अनिरीक्षित पोषक कार्यक्रम 
  • सम्मेलित संगठात्मक ढांचे की अनुपस्थिति 
  • समुचित कृषि उत्पादकता में सुधार 
  • प्रभावी और स्थायी खाद्य भंडारण तंत्र 
  • कम आय वाले उपभोक्ताओं को किफायती दर पर खाद्यान्न सुनिश्चित और उपलब्ध करवाना 
  • रोजगार सृजन के माध्यम से क्रय शक्ति में सुधार 
  • फसलों का विविधीकरण और खाद्यान्न बैंकों की स्थापना 
  • सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से सामुदायिक जागरूकता में सुधार 
  • पोषण कार्यक्रमों का समय पर मूल्यांकन सुनिश्चित करना 
  • बेहतर समन्वय के साथ सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना 

No comments:

Post a Comment