- भारतीय विजर्व बैंक ने HDFC बैंक को D-SIB घोषित किया है।
- बैंक जिनकी सम्पत्ति G.D.P. के 2% से अधिक हो जाती है। यदि किसी कारणवश ये बैंक फेल होते है तो इसका अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
- D-SIB को पाँच श्रेणियों में विभाजित किया गया है।
- इन श्रेणियों के अनुसार बैंकों को टीयर -I पूंजी का अतिरिक्त पूंजी, जोखिम पूंजी के रूप में रखना पड़ेगा।
- D-SIB केन्द्रीय बैंक की सीधी निगरानी में रहती है।
- इनका निर्धारण राष्ट्र स्तर पर केन्द्रीय बैंक द्वारा और वैश्विक स्तर पर वासल समिति द्वारा किया जाता है।
No comments:
Post a Comment