Wednesday, April 7, 2021

व्युत्क्रमानुपाती क्या है What is inversely proportional

 जब आप भौतिक विज्ञान जैसे विषयों का अध्ययन करते हैं तो उसमें एक  व्युत्क्रमानुपाती स्थिति का उपयोग होता है । व्युत्क्रमानुपाती स्थिति वहां उपयोग होती है जहां पर एक वस्तु के मान में बढ़ोतरी होने पर दूसरे वस्तु के मान में भी घटत हो । 




उदाहरण के तौर पर यदि हम A का मान बढ़ाएं तो B का मान घट जाए इस स्थिति में हम बोलेंगे कि A, B के व्युत्क्रमानुपाती है ।     

A α 1/B

जहाँ  α  A तथा B के बीच व्युत्क्रमानुपाती का चिन्ह है ।

बहुत ही साधारण उदाहरण लेने पर

जवानी के बाद उम्र बढ़ने पर ताकत घट जाती है इस प्रकार उम्र , ताकत  के व्युत्क्रमानुपाती है ।

           उम्र α 1/ताकत

इलाज़ बढ़ने पर बीमारी कम हो जाती है इस प्रकार इलाज़ बीमारी  के व्युत्क्रमानुपाती होता है ।

 इलाज़ α 1/ बीमारी

व्यायाम की मात्रा बढ़ाने से मोटापा कम हो जाता है इस प्रकार व्यायाम की मात्रा मोटापे के व्युत्क्रमानुपाती होता है ।

व्यायाम की मात्रा α 1/मोटापा

भीड़ बढ़ने पर स्थान की कमी हो जाती है इस प्रकार भीड़ की मात्रा, स्थान के व्युत्क्रमानुपाती होती है ।

भीड़ की मात्रा α 1/ स्थान

No comments:

Post a Comment