Sunday, July 24, 2022

शिक्षा और शिक्षण में महत्वपूर्ण अवधारणाएं और उनके प्रस्तावक Important concepts and their proponents in education and teaching

शिक्षा और शिक्षण में महत्वपूर्ण अवधारणाएं और उनके प्रस्तावक 

Important Concepts and their proponents in education and teaching


बुनियादी शिक्षा (वर्धा शिक्षा सिस्टम) 

- महात्मा गांधी 


अधिगम ‘प्रकृति में' और 'प्रकृति से' होना चाहिए 

- रवींद्रनाथ टैगोर 


एकात्म शिक्षा (Integral Education) 

- श्री अरबिंदो 


भारतीय दर्शन के आध्यात्मिक पहलुओं पर ध्यान दें 

- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 


मानव मन को बदलने के लिए शिक्षा 

- जे कृष्णमूर्ति 


प्रायोगिक शिक्षा (Experiential Learning) 

- जॉन डेवी 


व्यक्तित्व के विकास के माध्यम से स्व-शिक्षा 

- मारिया मोंटेसरी 


किंडरगार्टन (Kindergarten) स्व-गतिविधि, रचनात्मकता और सामाजिक सहयोग पर ध्यान केंद्रित करता है 

- फ्रेडरिक फ्रोबेल 


कोई औपचारिक शिक्षा नहीं चाहिए और प्रकृति ही केवल शिक्षक है 

- जीन जैक्स 'रूसो' 

No comments:

Post a Comment