Monday, May 2, 2022

Most Important Questions On Comparative Education Part 1

 1. Secular शब्द के आविष्कारक कौन है?

- G. J. होलिओक


2. राष्ट्रीयता है 

- देश भक्ति के समान प्रत्यय


3. India में Peoples War Group को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है ? 

- नक्सलवादी संगठन 


4. कार्यात्मक या क्रियाशील साक्षरता किस देश में सुनियोजित होती है ?

- India


5. जनसंख्या की निम्न दर किन देशों में है ? 

- विकसित देशों में 


6. World में जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणामों की चर्चा सर्वप्रथम किसने की थी ? 

- माल्थस 


7. भारत में जनसंख्या शिक्षा को राष्ट्रीय कार्यक्रम में कब जोड़ा गया ?

- 1975


8. 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम जनसंख्या वाला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है ?

- लक्षद्वीप


9. यह कथन किसका है - आतंकवाद एक व्यक्ति या समूह द्वारा समर्थन या ऊपरी शक्ति के लिए खतरे की हिंसा का उपयोग है 

- इंदिरा गांधी


10. 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे अधिक जनघनत्व वाला भारत का राज्य है

 - बिहार


11. राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा NPEP का शुभारंभ कब किया गया ?

- अप्रैल 1980 में


12. भारत में शिक्षा का आधार है 

- जनतांत्रिक मूल्य


13. बहुउद्देशीय विद्यालयों का संबंध है 

- माध्यमिक शिक्षा से


14. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड का संबंध है 

- प्राथमिक शिक्षा से 


15. स्कूल चलो अभियान का संबंध है 

- प्राथमिक शिक्षा से


16. नवोदय विद्यालय की स्थापना की सिफारिश किसने की थी ?

- नई शिक्षा नीति 1986


17. क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय कहां स्थित है ?

- भोपाल में


18. K 6-6 शैक्षिक संरचना की योजना कहां पाई जाती है ?

- U.S.A. में


19. India में प्राथमिक शिक्षा को मौलिक अधिकार कब बनाया गया ?

- 2002 में


20. किन विद्यालय को गति निर्धारक विद्यालय कहे जाते हैं ?

- नवोदय विद्यालय को


21. प्रायोगिक विश्व साक्षरता आयोजन किसके द्वारा किया जाता है ?

- यूनेस्को के द्वारा


22. जनसंख्या नीति का गठन किस वर्ष किया गया था ?

- 1952 में


23. आतंकवाद के कितने प्रकार हैं ? 

- आतंकवाद के दो प्रकार है 

राज्य द्वारा प्रायोजित आतंकवाद 

विवाद प्रेरित आतंकवाद


24. सांप्रदायिकता के कितने प्रकार है?

- सामान्य सांप्रदायिकता, धार्मिक सांप्रदायिकता ।


25. ग्रामीण प्रकार्यवादी साक्षरता कार्यक्रम कब आरंभ किया गया था ?

- मई 1986 में ।


26. पोटा अधिनियम किस देश में पारित किया गया ?

- India में


27. India मे सर्वाधिक साक्षरता प्रतिशत किस राज्य में है?

- केरल में 


28. India में निरक्षरता का प्रतिशत कितना है?

- 26 %


29. यह कथन किसका है - मैं आपको स्पष्ट शब्दों में कह देना चाहता हूं कि यदि आप यह सोच रहे हैं कि आप जाति से सरलता से मुक्ति पा सकते हैं तो आप गंभीर त्रुटि कर रहे हैं जाति एक बहुत ही शक्तिशाली सस्ता है और यह समाप्त होने से पूर्व बोटी खून खराबा करेगी ।

- श्रीनिवास का ।


30. यह कथन किसका है - इस व्यवस्था की हानिकारक प्रवृत्ति प्रथाओं अस्पृश्यता एक जाति द्वारा दूसरी जाति का शोषण और ऐसी ही अन्य को समाप्त कर देना चाहिए ना की संपूर्ण व्यवस्था को टूटी हुई विषैली अंगुली को काटना चाहिए ना कि पूरे हाथ को ।

- मजूमदार एवम मदान का ।


31. यह कथन किसका है - दुर्भाग्यवश वही जातिप्रथा जिसे सामाजिक संगठन को नष्ट होने से रक्षा करने के साधन के रुप में विकसित किया गया था आज उसी की उन्नति में बाधक बन रही है ।

- डॉ. राधाकृष्णन का 


32. यह कथन किसका है - जाति प्रथा अपने सर्वोत्कृष्ट रूप में इस विशाल देश में निवास करने वाले विभिन्न विचार, विभिन्न धार्मिक विश्वास, रीति रिवाज और परंपराएं रखने वाले विविध वर्गो को एक सूत्र में पिरोने का एक सफलतम प्रयास था ।

- जोड़ का ।


33. यह कथन किसका है - जाति प्रथा का सबसे मैप मुंह करके जो कि उसे एक द्वितीय संस्था बना देता है यह है या रहा है कि यह भारतीय समाज को अखंड बनाती है और विभिन्न प्रतिद्वंदी समूहों को एक समुदाय में जोड़ती है ।

- हट्टन का ।


34. जातीय आधार पर बने संगठनों को Para - Communist किसने कहा है ?

- रुडोल्फ एवम रुडोल्फ 


35. यह कथन किसका है - राजनैतिक भाषा में उप जाति के प्रति निष्ठा का भाव भी जातिवाद है 

- के. एम. पानिक्कर 


36. यह परिभाषा किसने दी है - जातिवाद अंध और परिमत समूह भक्ति है जो न्याय के सामान्य सामाजिक मानदंडों के ओचित्य नैतिकता और सार्वभौमिक भ्रातृत्व की उपेक्षा करती है ।

- काका कालेलकर 


37. यह परिभाषा किसके द्वारा दी गई है - जातिवाद या जाति भक्ति एक ही जाति के व्यक्तियों की वह भावना है जो देश के या समाज के सामान्य हितों का ख्याल में रखते हुए केवल अपनी जाति के सदस्यों के उत्थान जातीय एकता और जाति की सामाजिक परिस्थिति को दृढ़ करने के लिए प्रेरित करती हो ।

- के. एन. शर्मा ने ।


38. सामाजिक समस्या की क्या विशेषता है 

- सामाजिक आदर्शों का विचलन 


39. यह कथन किसका है एक सामाजिक समस्या समाज की कोई भी ऐसी सामाजिक समस्या है जिसे समाज के एक बहुत बड़े भाग या शक्तिशाली भाग द्वारा अवांछनीय और ध्यान देने योग्य समझा जाता है ।

- शेपर्ड तथा वास


40. यह कथन किसका है - सामाजिक समस्या सामाजिक आदर्शों का विचलन है जिसका निराकरण सामूहिक प्रयास से ही संभव है 

- वाल्स तथा फर्फे 


41. यह कथन किसका है - सामाजिक समस्या एक ऐसी स्थिति है जो बहुत से लोगों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करती है तथा जिसका हल सामूहिक क्रिया द्वारा ही हो सकता है 

- होर्टन तथा लेस्ले 


42. यह कथन किसका है - सामाजिक समस्या उस समय उत्पन्न होती है जब गति हीनता के कारण काफी संख्या में लोग अपनी-अपनी अपेक्षित सामाजिक भूमिकाओं में कार्य करने में असमर्थ होते हैं 

- मैरिल तथा एल्ट्रीज 


43. यह कथन किसका है - व्यवहार के जिन प्रतिमानो या परिस्थितियों को किसी समय समाज के बहुत से सदस्य आपत्तिजनक अथवा अवांछनीय मानते हो वही सामाजिक समस्याएं हैं इन सदस्यों की यह मान्यता रहती है कि इन समस्याओं को हल करने और उनके कार्यक्षेत्र को कम करने के लिए सुधार नीतियों कार्यक्रमों एवं सेवाओं की आवश्यकता होती है 

- फुल्लर एवं मायर्स 


44. यह परिभाषा किसने दी है - सामाजिक समस्या का तात्पर्य किसी ऐसी सामाजिक परिस्थिति से है जो एक  समाज में काफी संख्या में योग्य अवलोकन कर्ताओं के ध्यान को आकर्षित करती है और सामाजिक अर्थात सामूहिक किसी एक अथवा दूसरे किस्म की क्रिया के द्वारा पुन: सामंजस्य या हल के लिए उन्हें आग्रह करती है ।

- क्लेरेंस मार्शकेस


45.  यह कथन किसका है - सामाजिक समस्याएं व्यक्तियों की कल्याण संबंधी अपूर्ण आकांक्षाएं है 

- पाल लैंडिस का ।


46. यह परिभाषा किसने दी - सामाजिक समस्या को मानवीय संबंधों से संबंधित एक समस्या माना जाता है जो समाज के लिए गंभीर खतरा पैदा करती है अथवा जो व्यक्तियों की महत्वपूर्ण आकांक्षाओं की प्राप्ति में बाधाएं उत्पन्न करती है ।

- राब तथा सैल्जनिक ने ।


47. यह परिभाषा किसने दी है - सामाजिक समस्या एक ऐसी दशा हे जो चिंता तनाव संघर्ष या नैराश्य उत्पन्न करती है और आवश्यकता पूर्ति में बाधा डालती है 

- वीवर 


48. सन 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या का अनुपात क्या था ?

- 72:28


49. सन 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जन्म दर कितनी थी ?

- 26%


50. सन 2011 की जनगणना के अनुसार पति एक हजार पुरुष पर महिलाओं की संख्या कितनी है ?

- 940


51. भारत में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत कितना है ?

- 74%


52. सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन सा है ?

- अरुणाचल प्रदेश 


53. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, जम्मू कश्मीर में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन सा है ?

- हिमाचल प्रदेश 


54. सन 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर कितनी है ?

- 74.04%


55. भारत में सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है ?

- उत्तर प्रदेश 


56. भारत में जनसंख्या घनत्व कितना है?

- 382 व्यक्ति/वर्ग किमी 


57. सन 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या कितनी है?

- 121 करोड़ 


58. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?

- दूसरा ।


59. बेरोजगारी के कितने प्रकार हैं?

- बेरोजगारी के तीन प्रकार है मौसमी, चक्रीय और यांत्रिक 


60. India में Operation All Out किससे संबंधित है ?

- भारतीय सेना ।


61. उस विशेष अवस्था को जब देश में कार्य करने वाली जनशक्ति अधिक होती है किंतु कार्य करने के लिए राजी होते हुए भी बहुतों को प्रचलित मजदूरी पर कार्य नहीं मिलता यह अवस्था कहलाती है ।

- बेरोजगारी ।


























No comments:

Post a Comment