Wednesday, May 19, 2021

सेतु समुद्रम शिप चैनल परियोजना क्या है What is Sethu Samudram Ship Channel Project | Indian Economy

यह परियोजना सेतु समुद्रम निगम लिमिटेड नामक एक विशेष प्रयोजन वाहन के माध्यम से कार्यन्वित किया जा रहा है। इसको पाक की खाड़ी से होकर मन्नार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी को जोड़ने वाले समुद्र के उथले भाग में जहाजी नहर की ड्रैजिंग करने के लिए परिकलिपत किया गया है ताकि भारत की पूर्वी तथा पश्चिमी तट के बीच चलने वाले जहाजों को भारत की जलसीमा क्षेत्र के भीतर पंनुनसुला के आस-पास एक अबाध नौचालनात्मक समुद्रीमार्ग उपलब्ध हो सके।  

No comments:

Post a Comment