Wednesday, May 19, 2021

प्रधानमंत्री जन-धन योजना क्या है What is Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY)

  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन है जो वहनीय तरीके से वित्तीय सेवाओं नामतः, बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो। 
  • खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है। पीएमजेडीवाई खातों जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है। हालांकि, खाता धारक अगर किताब की जांच करना चाहती है, वह/वह न्यूनतम बैलेंस मानदंडों को पूरा करना होगा। 
  • इस योजना में प्रत्येक परिवार के लिए कम से कम एक मूल बैंकिंग खाता, वित्तीय साक्षारता, ऋण की उपलब्धता, बीमा तथा पेंशन सुविधा सहित सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने की अभिकल्पना की गयी है । 
  • इसके अलावा, लाभार्थियों को रूपे डेबिट कार्ड दिया जाएगा जिसमे एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर शामिल है। 
  • इस योजना में सभी सरकारी (केन्द्र/राज्य/स्थानीय नीकाय से प्राप्त होने वाले) लाभों को लाभार्थियों के खातो में प्रणालीकृत किए जाने तथा केन्द्र सरकार की प्रत्यक्ष लाभांतरण (डीबीटी) योजना को आगे बढ़ाने की परिकल्पना की गई है। 
  • गांव के और गरीब लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना शुरू की गई थी।
  • यह योजना 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई थी। 
  • जमा राशि पर ब्याज। एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर। 
  • कोई न्यूनतम शेष राशि जरूरी नहीं। 
  • प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 30,000 रुपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रति पूर्ति पर देय होगा। 
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों में सीधा लाभ मिलेगा।
  • 6 माह तक इन खातों के संतोष जनक परिचालन के बाद ओवर ड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
  • प्रति परिवार, खासकर परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000 रुपये तक की ओवर ड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है। 

No comments:

Post a Comment