Thursday, May 20, 2021

एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश बैंक Asian Infrastructure Investment Bank | Indian Economy

एशियन इन्फास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बुनियादी ढांचा विकास और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी परियोजनाओं को वित्त प्रदान करने के उद्देश्य से चीन द्वारा शुरू किया गया बहुपक्षीय विकास बैंक है। इसे पश्चिम के प्रमुख एशियाई विकास बैंक (ADB) और विश्व बैंक (WB) की एशिया की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जाता है। बैंक का मुख्यालय बीजिंग में है और आधिकारिक तौर पर 2016 से इसका संचालन शुरू हो गया। बैंक में वर्तमान में 57 हस्ताक्षरकर्ता हैं और भारत एक संस्थापक सदस्य है। इस बैंक में 26.06 प्रतिशत मतदान हिस्से के साथ चीन सबसे बड़ा शेयरधारक है, इसके बाद 7.5 प्रतिशत के साथ भारत दूसरा, 5.93 प्रतिशत के साथ रूस तीसरा जबकि जर्मनी के पास 4.5 प्रतिशत मतदान का अधिकार है। 

यह बैंक ऊर्जा, परिवहन, शहरी निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं आदि में निवेश करेगा। अमेरिका और जापान इस बैंक से बाहर हैं, जबकि इन दोनों देशों की विश्व बैंक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और एशियाई विकास बैंक जैसे बहुपक्षीय वित्तीय संस्थानों में महत्वपूर्ण भूमिका है

No comments:

Post a Comment