थार्नडाइक द्वारा प्रतिपादित सीखने के निम्न चार गौण नियम है -
1. नवीनता का नियम
2. पुनरावृत्ति का नियम
3. अनाभ्यास का नियम
4. प्राथमिकता का नियम
1. नवीनता का नियम
अभ्यास करते समय अगर हम नवीनता का प्रयोग करें तो सीखना और भी अधिक आसान हो जाता है इसलिए अभ्यास के दौरान भी एक ही विषय वस्तु को बार-बार ना दोहराएं उसे भिन्न-भिन्न तरीकों से प्रस्तुत करने के ढंग अपनाएं जिससे नवीनता का रूप दिया गया है ।
2. पुनरावृत्ति का नियम
यह थॉर्नडाइक के अभ्यास के नियम के समान है । इस नियम के अनुसार जिस कार्य को व्यक्ति बार-बार करता है उस कार्य को वह शीघ्र सीख लेता है ।
3. अनाभ्यास का नियम
यदि कोई व्यक्ति किसी सीखे हुए कार्य का बार-बार अभ्यास कर नहीं करता अर्थात उसे दोहराता नहीं है या दैनिक जीवन में प्रयोग नहीं करता तो वह सीखा हुआ कार्य भूल भी सकता है ।
4. प्राथमिकता का नियम
कार्यों की श्रंखला में जो कार्य पहले किया या सीखा जाता है वह अधिक अच्छे ढंग से सीखा जाता है तथा अधिक समय तक विस्मृत नहीं होता । उदाहरण के लिए बालक को विद्यालय में प्रवेश का प्रथम दिन बहुत समय तक याद रहता है ।
No comments:
Post a Comment