Monday, April 11, 2022

Directive Principles of State Policy in Hindi

Directive Principles of State Policy in Hindi 


संविधान Constitution में सरकार को नीतियाँ Policies बनाने के लिए कुछ निर्देश दिए गए हैं जिन्हें नीति निदेशक तत्त्व Directive Principles कहते हैं। राज्य नीति निदेशक तत्वों Directive Principles of State Policy का पालन करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगा किन्तु इसके न होने पर राज्य के विरुद्ध न्यायालय की शरण नहीं ली जा सकती। कुछ नीति निदेशक तत्व Directive Principles निम्नवत् दिए लागू गए हैं - 



Government को ऐसी Policy  बनानी चाहिए जिससे सभी को काम करने का अधिकार मिले । काम के लिए अच्छा एवं स्वस्थ वातावरण मिले । आराम एवं सम्मान से रहने लायक वेतन और उद्योगों के संचालन में मजदूरों की भी भागीदारी हो। 


बच्चों को अपने विकास के लिए स्वतंत्र और सम्मान भरा वातावरण मिले। 


Policies ऐसी हों जिससे समान काम के लिए समान मजदूरी मिले। स्त्री एवं पुरुषों के वेतन या मजदूरी में किसी प्रकार का भेद-भाव न किया जाए। 


ऐसी नीतियाँ Policies न बनाई जाएँ जिससे कुछ लोगों के पास अधिक धन हो जाए और अन्य लोग निर्धन बने रहें। 


सभी पुरुषों और स्त्रियों को पर्याप्त रोजगार Employment दिलाने के लिए नीति Policy बनाई जाए। 


राज्य ग्राम पंचायतों की स्थापना करे जो शासन की इकाई के रूप में कार्य कर सकें। 


निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराना, जिससे गरीबों को न्याय प्राप्त हो सके। 


पर्यावरण, वन एवं वन्य जीवों की रक्षा का प्रयास करना। 


राज्य को निर्देशित किया गया है कि वह कार्यपालिका को न्यायपालिका से पृथक रखे 


अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा हेतु प्रयास करना।

No comments:

Post a Comment