Wednesday, May 19, 2021

प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान क्या है What is Pradhan Mantri Annadata Aay Sanrakshan Yojana (PM ASHA)

  • केंद्र सरकार के कैबिनेट कमेटी ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान की घोषणा की हैं. 
  • पीएम आशा स्कीम में कुछ अन्य स्कीम जैसे प्राइस सपोर्ट स्कीम (पीएसएस), प्राइस पेमेंट स्कीम (पीडीपीएस) और पायलट ऑफ प्राइवेट प्रोक्योरमेन्ट लिस्ट स्कीम (पीपीएसएस) को भी शामिल किया गया हैं। 
  • केंद्र सरकार किसानों के वार्षिक आय को बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं जिससे 2022 तक किसानों की आय को दुगुना करने का सपना पूरा किया जा सके। इस योजना के अंतर्गत निम्न 3 योजनाएँ भी शामिल हैं- 
  1. प्राइस सपोर्ट स्कीम (पीएसएस) (Price Support Scheme (PSS)) 
  2. प्राइस डिफिसियेंसी पेमेंट स्कीम (पीडीपीएस) (Price Deficiency Payment Scheme (PDPS)) 
  3. पायलट ऑफ प्राइवेट प्रोक्योरमेंट एंड स्टॉक लिस्ट स्कीम (पीपीएसएस) (Pilot of Private Procurement and Stocklist Scheme (PPSS)) 

No comments:

Post a Comment