यूँ तो प्रकाश तरंगों Light Ray की बहुत-सी अभिव्यक्ति हमने ज्यामिति Geometry के माध्यम से की है, पर 'ज्यामितीय प्रकाशिकी' Geometrical Optics शीर्षक का उपयोग हम तब करते हैं जब तरंग प्रकृति Wave Nature के प्रभाव को अनदेखा neglect किया जा सकता है।
चूँकि प्रकाश का तरंगदैर्घ्य Wavelength सामान्य व्यवहार में आने वाली वस्तुओं के आकार से बहुत छोटा होता है, अतः अनेक परिस्थितियों में प्रकाश के तरंग Wave होने के प्रभाव नगण्य होते हैं। ऐसे में तरंगाग्र Wavefront आदि को गणना में लाना आवश्यक नहीं होता है और दिशा में चलनेवाले प्रकाश की अति सूक्ष्म मोटाई का किरणपुंज beam अपने-आप में स्वतंत्र माना जा सकता है। इसे ही हम प्रकाश की किरण Light Ray कहते हैं तथा किरण की लंब दिशा Perpendicular Direction में इस किरण में चलते प्रकाश के किसी सरोकार को नगण्य Negligible मान सकते हैं। सिर्फ प्रकाश किरणों Light Rays की गति के आधार पर प्रकाश के जो नियम, जो वर्णन हम स्थापित करेंगे उसे ही ज्यामितीय प्रकाशिकी Geometrical Optics कहते हैं।
No comments:
Post a Comment