- यह परियोजना का उद्देश्य म्यांमार में कलादान नदी से होते हुए शेष भारत के साथ मिजोरम को वैकल्पिक रूप से जोड़ना है।
- परियोजना में मिजोरम से पलेत्वा (म्यांमार) तक सड़क परिवहन और उसके उपरान्त आईडब्ल्यूटी द्वारा पलेत्वा से सीत्तवे तक और समुद्री और तटीय नौवाहन द्वारा सीत्तवे से हल्दिया भारत के किसी अन्य भाग तक की परिकल्पना की गई है।
- सीत्तवे और पलेवा का निर्माण कार्य दिसम्बर 2010 से शुरू किया गया है और यह जारी है।
No comments:
Post a Comment